{"_id":"67cab8469924b93c56062cf1","slug":"indore-s-iit-student-dies-under-suspicious-circumstances-in-dhanbad-2025-03-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: धनबाद में इंदौर के आईआईटी छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस जांच में जुटी; जानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: धनबाद में इंदौर के आईआईटी छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस जांच में जुटी; जानें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धनबाद
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Fri, 07 Mar 2025 02:41 PM IST
विज्ञापन
सार
Dhanbad: कोयला नगरी के नाम से मशहूर धनबाद शहर में इंदौर आईआईटी के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है। मृतक छात्र इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष में पढ़ाई कर रहा था।

छात्र की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के धनबाद में इंदौर के एक छात्र की मौत कई सवाल खड़े कर रही है। धनबाद आईआईटी-आईएसएम में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे तन्मय प्रजापति का शव उनके हॉस्टल में बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार, तन्मय इंदौर का रहने वाला था और आईआईटी-आईएसएम के एक्वामरीन हॉस्टल की नौवीं मंजिल पर रहता था।
संस्थान के सुरक्षा अधिकारी राम मनोहर ने बताया कि रात करीब 10 बजे हॉस्टल के बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था। जब काफी आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर तन्मय बेहोश अवस्था में पड़ा था। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
छात्र का शव मिलने के बाद से ही प्रशासन सतर्क हो गया है। डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी दवा के सेवन की आशंका जताई गई है, लेकिन मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।

Trending Videos
संस्थान के सुरक्षा अधिकारी राम मनोहर ने बताया कि रात करीब 10 बजे हॉस्टल के बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था। जब काफी आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर तन्मय बेहोश अवस्था में पड़ा था। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में जुटी पुलिस
छात्र का शव मिलने के बाद से ही प्रशासन सतर्क हो गया है। डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी दवा के सेवन की आशंका जताई गई है, लेकिन मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।