सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jamshedpur violence FIR registered against person for allegedly posting objectionable message on social media

Jamshedpur Violence: विशेष समुदाय के खिलाफ 'आपत्तिजनक' पोस्ट करने वाले शख्स पर FIR, विहिप ने की जांच की मांग

पीटीआई, जमशेदपुर Published by: वीरेंद्र शर्मा Updated Wed, 12 Apr 2023 02:15 AM IST
विज्ञापन
सार

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की झारखंड इकाई ने मंगलवार को घटना की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Jamshedpur violence FIR registered against person for allegedly posting objectionable message on social media
जमशेदपुर हिंसा - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जमशेदपुर में एक धार्मिक झंडे के कथित अपमान को लेकर भड़की हिंसा के दौरान एक समुदाय विशेष के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 
loader
Trending Videos


पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि फेसबुक अकाउंट पर आरोपी ने मैसेज पोस्ट कर एक विशेष धर्म और समुदाय को निशाना बनाया था। इसकी शिकायत पुलिस को मिली थी। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की नजर
अधिकारिक बयान में कहा गया कि जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर नजर रख रहा है और लोगों से सोशल मीडिया पर कोई भी संवेदनशील वीडियो, फोटो या संदेश पोस्ट/शेयर नहीं करने का आग्रह कर रहा है। पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) कमल किशोर ने बताया कि शास्त्रीनगर इलाके में रविवार को दो अलग-अलग समुदायों के दो समूहों के बीच हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 67 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

विश्व हिंदू परिषद ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग 
पुलिस ने सोमवार को कहा था कि गिरफ्तार किए गए लोगों में भाजपा नेता अभय सिंह भी शामिल हैं। इस बीच, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की झारखंड इकाई ने मंगलवार को घटना की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। संगठन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि विहिप के सचिव वीरेंद्र साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से रांची में मुलाकात की थी जिसके बाद यह मांग की गई। 

यह हुई थी घटना 
झारखंड के जमशेदपुर में एक धार्मिक झंडे के कथित अपमान को लेकर 31 मार्च और 9 अप्रैल को दो गुटों में हिंसक झड़प हुई थी। 31 मार्च को रामनवमी पर जमकर हिंसा हुई थी। जमशेदपुर के हल्दीपोखर में रामनवमी पर जमकर पथराव हुआ था। लोग रामनवमी का जुलूस निकाल रहे थे। जब जुलूस जुगसलाई पहुंचा तो कुछ लोगों ने विरोध करते हुए जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया था। इस घटना से गुस्साए लोगों ने बाटा चौक में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया था। शास्त्रीनगर में हुई हिंसक झड़प के दौरान उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया। साथ ही कई दुकानों और एक ऑटो-रिक्शा में आग लगा दी थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed