{"_id":"649ccc1cdf4f8a9db5004ee5","slug":"jharkhand-chief-minister-hemant-soren-state-government-committed-to-empower-students-from-weaker-sections-2023-06-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: सीएम सोरेन ने 504 लोगों को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले- कमजोर वर्ग को सशक्त बनाना उनकी प्रतिबद्ध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: सीएम सोरेन ने 504 लोगों को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले- कमजोर वर्ग को सशक्त बनाना उनकी प्रतिबद्ध
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Thu, 29 Jun 2023 05:41 AM IST
सार
छात्रों को अपने संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
विज्ञापन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को कल्याण गुरुकुल, नर्सिंग और कौशल कॉलेज का दौरा किया। यहां उन्होंने 504 छात्रों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कौशल कॉलेज में एक नवनिर्मित कैफे का उद्घाटन किया।
छात्रों को अपने संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली आबादी के लिए सरकार उनकी आजीविका सुरक्षित करने में आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कमजोर वर्गों के छात्रों को आगे लाने का प्रयास कर रही है।
कॉलेज के दौरे के दौरान, झारखंड के मुख्ममंत्री ने समान नागरिक संहिता पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले प्रधानमंत्री को रोजगार देने और महंगाई पर लगाम कसनी चाहिए।
Trending Videos
छात्रों को अपने संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली आबादी के लिए सरकार उनकी आजीविका सुरक्षित करने में आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कमजोर वर्गों के छात्रों को आगे लाने का प्रयास कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कॉलेज के दौरे के दौरान, झारखंड के मुख्ममंत्री ने समान नागरिक संहिता पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले प्रधानमंत्री को रोजगार देने और महंगाई पर लगाम कसनी चाहिए।