{"_id":"636bc323bec56b3fbf47f735","slug":"jharkhand-chief-minister-hemant-soren-summoned-by-enforcement-directorate-on-november-17-updates","type":"story","status":"publish","title_hn":"ED Summoned CM Soren: ईडी ने हेमंत सोरेन को फिर से किया तलब, 17 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ED Summoned CM Soren: ईडी ने हेमंत सोरेन को फिर से किया तलब, 17 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Wed, 09 Nov 2022 09:16 PM IST
सार
इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री ने राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़े धन शोधन के एक मामले में पूछताछ से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय के समन पर तीन सप्ताह का समय मांगा था।
विज्ञापन
सीएम हेमंत सोरेन
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने सीएम सोरेन को 17 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले हेमंत सोरेन को संघीय जांच एजेंसी ने तीन नवंबर को पेश होने के लिए समन जारी किया था, लेकिन वह आधिकारिक व्यस्तताओं का हवाला देते हुए पेश नहीं हुए थे। झारखंड के मुख्यमंत्री ने प्रवर्तन निदेशालय से तीन सप्ताह का समय मांगा था।
Trending Videos
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी ने अब मुख्यमंत्री सोरेन को अगले सप्ताह 17 नवंबर को राजधानी रांची स्थित उसके क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ और धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने के लिए कहा है। मामले में सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा और दो अन्य स्थानीय बाहुबली बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को ईडी ने गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने कहा है कि उसने राज्य में अवैध खनन से जुड़ी अब तक 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की अपराध की आय की पहचान की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थकों को अपने आवास पर संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा था कि ईडी ने साजिश के तहत मुझे सम्मन भेजा है। अगर मैंने अपराध किया है, तो सम्मन भेजने की जगह मुझे गिरफ्तार करें। उन्होंने कहा था कि मुझे न तो डर है और न ही चिंता है। मैं और मजबूत बनकर ही उभरूंगा। अगर झारखंड के लोग चाहें तो, विरोधियों को छुपने की जगह भी नहीं मिलेगी।