सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand Chief Minister Hemant Soren will not resign Decision in legislature MP meeting held at CM residence

Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफा नहीं देंगे; सीएम आवास पर हुई विधायक दल की बैठक में फैसला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Wed, 03 Jan 2024 06:58 PM IST
विज्ञापन
Jharkhand Chief Minister Hemant Soren will not resign Decision in legislature MP meeting held at CM residence
Hemant Soren - फोटो : Social Media
विज्ञापन

झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायकों ने बुधवार को एक अहम बैठक की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर हुई बैठक में ईडी के समन समेत वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई। इस दौरान तय किया गया कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफा नहीं देंगे। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से लाभ के पद मामले की जांच के सिलसिले में सोरेन को तलब किए जाने के बाद से राज्य में राजनीतिक भूचाल आ गया है। सोरेन ईडी के पहले के छह समन को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था। ईडी ने पिछले महीने सोरेन को सातवां समन जारी किया था।

Trending Videos


संकट में क्यों घिरे हेमंत सोरेन?
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि ईडी के ताजा समन का जवाब देने की समयसीमा पांच जनवरी को समाप्त होगी। इसके अलावा चुनाव आयोग ने अगस्त 2022 में झारखंड के तत्कालीन राज्यपाल रमेश बैस को एक पत्र भेजा था। उस पत्र में माना जाता है कि सोरेन को विधायक के रूप में अयोग्य घोषित करने की सिफारिश की गई थी। आरोप है कि उन्हें दिए गए खनन पट्टे को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान नवीनीकृत किया गया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कल्पना सोरेन को लेकर भी अटकलें
इस बीच सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के राज्य के गांडेय विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने इसे भाजपा की कल्पना करार दिया। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि अटकलों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है। निकट भविष्य में मेरी पत्नी के चुनाव लड़ने की संभावना भाजपा की कल्पना है और रही बात उन्हें बागडोर सौंपने की अटकलों की तो यह भाजपा कर झूठी कहानी गढ़ने के लिए बुना गया ताना-बाना है।

भाजपा हुई हमलावर
झामुमो के वरिष्ठ नेता और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सोरेन मुख्यमंत्री बने रहेंगे और पार्टी उनके नेतृत्व में 2024 का चुनाव लड़ेगी। दरअसल, मुख्यमंत्री को ईडी के हालिया समन और सोमवार को गांडेय से सत्तारूढ़ झामुमो के विधायक सरफराज अहमद के अचानक इस्तीफे से अटकलें तेज हो गईं थीं। विपक्षी भाजपा ने दावा किया है कि अहमद को पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था, ताकि ईडी के समन के संबंध में किसी भी स्थिति में कल्पना सोरेन गांडेय से चुनाव लड़ सकें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed