सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand Crime Three accused arrested for murdering truck driver and looting iron rods

Jharkhand News: गिरिडीह में ट्रक चालक की हत्या कर आयरन रॉड लूटने के मामले में एक्शन, तीन आरोपी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गिरिडीह/ रांची Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Mon, 24 Nov 2025 08:45 PM IST
सार

झारखंड के गिरिडीह में ट्रक चालक की हत्या मामले पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक चालक धीरज कुमार का शव 16 नवंबर को संत रूपी जंगल के पास से बरामद किया गया था।

विज्ञापन
Jharkhand Crime Three accused arrested for murdering truck driver and looting iron rods
पुलिस ने मामले की जांचकर किया खुलासा। फाइल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड पुलिस ने गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक की हत्या कर आयरन रॉड लूटने की कोशिश करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी। गिरिडीह के एसपी बिमल कुमार ने बताया कि बिहार के खगड़िया जिले के अलौली-लदौरा गांव निवासी ट्रक चालक धीरज कुमार का शव 16 नवंबर को संत रूपी जंगल के पास से बरामद किया गया था। उन्होंने बताया कि ट्रक को 18 नवंबर को दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के सरैयाहाट-हंसडीहा रोड के पास खड़ा हुआ पाया गया।

Trending Videos

तकनीकी निगरानी, खुफिया इनपुट और ट्रक मालिक रंजीत रॉय (पश्चिम बर्द्धमान, पश्चिम बंगाल) की सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्धों की पहचान की — जैनुल खान और दाऊद खान (दोनों जारमुने, बगोदर) तथा द्वारिका सिंह (समस्तीपुर, बिहार)।

विज्ञापन
विज्ञापन

तीनों आरोपी खुद भी ट्रक चालक हैं और मृतक को अच्छी तरह जानते थे
एसपी के अनुसार, "ये तीनों आरोपी खुद भी ट्रक चालक हैं और मृतक को अच्छी तरह जानते थे। वे पिछले कुछ महीनों से इस वारदात की योजना बना रहे थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनका इरादा चालक की हत्या कर ट्रक और उस पर लदे आयरन रॉड को लूटने का था, जो हल्दिया (पश्चिम बंगाल) से बनारस (उत्तर प्रदेश) ले जाया जा रहा था।"


ये भी पढ़ें- स्मृतियां: जब 87 साल के धर्मेंद्र ने खुद को बताया न्यू-कमर, युवाओं को सिखाया- समंदर-ए-शोहरत के साहिल नहीं होते


आयरन रॉड लदे ट्रक को रोका था
पुलिस ने बताया कि परिचित होने के कारण आरोपियों ने बगोदर के पास चालक धीरज कुमार के आयरन रॉड लदे ट्रक को रोका। तीनों उसके साथ बैठकर शराब पीने लगे और उसे नशीला पदार्थ (गांजा) देकर बेहोश कर दिया। इसके बाद वे उसे संत रूपी जंगल ले गए, जहां उसकी पिटाई कर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंककर ट्रक लेकर फरार हो गए।

गिरफ्तार तीनों आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि ट्रक और उस पर लदे आयरन रॉड की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed