{"_id":"68cae04eb9afe3334f060d79","slug":"jharkhand-dead-body-lying-on-the-ground-in-madhupur-health-center-mp-nishikant-dubey-expressed-displeasure-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: मधुपुर स्वास्थ्य केंद्र में जमीन पर पड़ा शव, सांसद निशिकांत दुबे ने जताई नाराजगी; इनपर बरसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: मधुपुर स्वास्थ्य केंद्र में जमीन पर पड़ा शव, सांसद निशिकांत दुबे ने जताई नाराजगी; इनपर बरसे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 17 Sep 2025 09:52 PM IST
विज्ञापन
सार
Jharkhand: सांसद ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि मृतक किस धर्म या जाति से है, इससे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन शव को सम्मानजनक ढंग से रखना अस्पताल प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है।

सांसद निशिकांत दूबे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। बुधवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे मधुपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्हें अस्पताल के वार्ड में एक शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला।

सांसद ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि मृतक किस धर्म या जाति से है, इससे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन शव को सम्मानजनक ढंग से रखना अस्पताल प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना झारखंड सरकार और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की लापरवाही को उजागर करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की मौत; दूसरा गंभीर
निशिकांत दुबे ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दावे करती है, लेकिन अस्पतालों की स्थिति बेहद खराब है। मरीजों और मृतकों तक को सम्मान नहीं दिया जा रहा, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना के बाद भाजपा ने इसे स्वास्थ्य व्यवस्था की विफलता बताया है और कहा है कि पार्टी इस मुद्दे को जनता के बीच उठाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी नाराजगी जताई और कहा कि सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित है, जबकि जमीनी हालात बिल्कुल अलग हैं।