सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   hemant soren foundation stone bar building khunti chaibasa chandil jharkhand

Jharkhand: खूंटी में बार भवन का शिलान्यास, सीएम हेमंत बोले- तीन साल में सभी जिलों में बनेगा आधुनिक भवन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Tue, 16 Sep 2025 10:49 PM IST
विज्ञापन
सार

खूंटी कचहरी परिसर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बार भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, कई न्यायाधीश, सांसद और विधायक मौजूद रहे।

hemant soren foundation stone bar building khunti chaibasa chandil jharkhand
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खूंटी कचहरी परिसर में बार भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान, अन्य न्यायाधीश, सांसद कालीचरण मुंडा, विधायक राम सूर्या मुंडा, विधायक सुदीप गुड़िया, महाधिवक्ता राजीव रंजन समेत बड़ी संख्या में न्यायिक व प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे।
loader


कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने चाईबासा और चांडिल के बार भवनों का भी ऑनलाइन शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भले ही यह शिलान्यास छोटा लगे, लेकिन इसके मायने बेहद बड़े हैं। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि अगले तीन वर्षो में झारखंड के सभी जिलों में आधुनिक, स्वच्छ और सुव्यवस्थित बार भवन तैयार हो सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन


सीएम सोरेन ने न्यायालय को “न्याय का मंदिर” बताते हुए कहा कि यहां सभी को बिना भेदभाव न्याय मिलता है, जो संविधान की नींव को और मजबूत करता है। उन्होंने बताया कि झारखंड देश का पहला राज्य है जिसने अधिवक्ताओं को पेंशन सुविधा दी है। इसके साथ ही स्वास्थ्य बीमा और स्टाइपेंड जैसी योजनाएं भी अधिवक्ताओं के हित में चलाई जा रही हैं।

पढे़ं; लिंक फेल होने से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे लोग परेशान, अस्पताल में घंटों खड़े रहे मरीज

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला न्यायालय परिसरों की समस्याओं का समाधान तत्काल होना चाहिए। न्यायिक पदाधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवास व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि खूंटी, चाईबासा और चांडिल में बनने वाले बार भवन न्यायिक प्रणाली को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार हर स्तर पर स्वतंत्र न्यायपालिका को सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि आम जनता को तेज और सुलभ न्याय मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed