Jharkhand: तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की मौत; दूसरा गंभीर
Jharkhand: प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल आरिफ और चांद को सदर अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान आरिफ की मौत हो गई, जबकि चांद की हालत नाज़ुक बनी हुई है।

विस्तार
साहिबगंज जिले के बोरियों थाना क्षेत्र के हरिनचरा के पास बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक ट्रिपल लोडेड स्कूटी तेज़ रफ़्तार में अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, साहिबगंज एलसी रोड निवासी तीन युवक स्कूटी पर सवार होकर बोरियों की ओर जा रहे थे। हरिनचरा मोड़ के पास तेज़ रफ़्तार और संतुलन बिगड़ने के कारण स्कूटी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 20 फीट गहराई में गिर गई।
पढ़ें: 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ, राज्यपाल व CM रहे शामिल, PM मोदी ने ऑनलाइन दिया संदेश
इस दौरान मो. आरिफ (25) पुल से नीचे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, मो. फुरकान (20) और मो. चांद (24) झाड़ियों में गिरकर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई विरम मरडी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों युवकों को बोरियों सीएचसी भेजा।
प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल आरिफ और चांद को सदर अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान आरिफ की मौत हो गई, जबकि चांद की हालत नाज़ुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।