Jharkhand News: लातेहार में 14 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या, इलाके में मची सनसनी
लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय केंद्रीय विद्यालय के छात्र मुसाफिर यादव ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि सोमवार को स्कूल से लौटने के बाद वह पढ़ाई-लिखाई में व्यस्त था और रात को परिवार के साथ भोजन कर सोने चला गया।

विस्तार
लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित समाहरणालय भवन के पास सोमवार की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। केंद्रीय विद्यालय के 10वीं कक्षा के छात्र और महज़ 14 वर्षीय मुसाफिर यादव ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मासूम उम्र में हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा।

परिजनों ने बताया कि सोमवार दोपहर स्कूल से लौटने के बाद मुसाफिर रोज़ की तरह पढ़ाई और होमवर्क में व्यस्त रहा। रात को परिवार के साथ खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। अगली सुबह जब परिजनों ने कमरे का दरवाज़ा खोला तो अंदर का नज़ारा देख सभी दंग रह गए। मुसाफिर फंदे से झूल रहा था। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें: जतरा मेले में चाउमीन खाने से 35 बच्चे बीमार, समय पर इलाज से बची जान
घर में कोहराम मच गया। मां-बाप और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसी और ग्रामीण भी गहरे सदमे में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का खुलासा परिजनों के बयान और रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।
ग्रामीणों ने बताया कि मुसाफिर पढ़ाई में बेहद मेधावी और शांत स्वभाव का लड़का था। परिवार में किसी तरह का विवाद भी सामने नहीं आया है। अचानक हुई इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। मासूम उम्र में आत्महत्या ने एक बार फिर बच्चों पर पढ़ाई के दबाव, मानसिक तनाव और घर-परिवार में संवाद की कमी जैसे गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा छा गया है।