सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   jharkhand 30 ips transfer anurag gupta removed priya dubey appointed acb dg

Jharkhand News: झारखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 30 आईपीएस अफसरों का तबादला, अनुराग गुप्ता हटाए गए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Fri, 19 Sep 2025 08:16 AM IST
विज्ञापन
सार

झारखंड सरकार ने गुरुवार देर रात 30 आईपीएस अधिकारियों का तबादला-पदस्थापन किया। पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता को एसीबी और सीआईडी के प्रभार से हटा दिया गया है। उनकी जगह जैप एडीजी प्रिया दुबे को एसीबी की डीजी बनाया गया।

jharkhand 30 ips transfer anurag gupta removed priya dubey appointed acb dg
आईपीएस अफसरों के तबादले। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड सरकार ने गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 30 आईपीएस अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया है। इस बदलाव में पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता को एसीबी और सीआईडी के प्रभार से हटा दिया गया है। उनकी जगह जैप एडीजी प्रिया दुबे को एसीबी का डीजी बनाया गया है। वहीं, वायरलेस डीजी प्रशांत सिंह को डीजी मुख्यालय का प्रभार सौंपा गया है। रांची की जिम्मेदारी भी बदली गई है। चाईबासा के एसपी राकेश रंजन को रांची का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही पारस राणा को सिटी एसपी रांची बनाया गया है और उन्हें जैप-10 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

loader

ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी राकेश सिंह को सौंपी गई है, जिन्हें ट्रैफिक एसपी रांची बनाया गया है। इसके अलावा उन्हें वायरलेस एसपी का अतिरिक्त प्रभार भी मिला है। सुमन गुप्ता को रेल एडीजी बनाया गया है, जबकि रांची आईजी मनोज कौशिक को आईजी सीआईडी का प्रभार दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

बोकारो आईजी क्रांति कुमार गडीदेशी को आईजी मानवाधिकार बनाया गया है। दुमका आईजी शैलेंद्र सिन्हा को पलामू आईजी का जिम्मा मिला है, वहीं सुदर्शन मंडल को आईजी मुख्यालय पदस्थापित कर जेल आईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सुनील भास्कर को बोकारो जोनल आईजी और पटेल मयूर कन्हैयालाल को दुमका जोनल आईजी बनाया गया है।


ये भी पढ़ें:  जतरा मेले में चाउमीन खाने से 35 बच्चे बीमार, समय पर इलाज से बची जान

डीआईजी स्तर पर भी बड़े फेरबदल किए गए हैं। संजीव कुमार को डीआईजी एसआईबी, शैलेंद्र प्रसाद बरनवाल को डीआईजी सब, मनोज रतन को डीआईजी स्पेशल ब्रांच और नौशाद आलम अंसारी को पुलिस मुख्यालय में योगदान करने का आदेश दिया गया है। रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को एसीबी डीआईजी नियुक्त किया गया है। देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को संयुक्त निदेशक, झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग पदस्थापित किया गया है।

एसपी स्तर पर भी तबादले हुए हैं। अरविंद कुमार सिंह को एसपी स्पेशल ब्रांच, एहतेशाम वकारिब को सीआईडी एसपी, अमित रेनू को चाईबासा एसपी, सौरभ को देवघर एसपी और अजीत कुमार को रेल एसपी जमशेदपुर बनाया गया है। दीपक कुमार पांडे को एसपी स्पेशल ब्रांच और अनिमेष नैथानी को एसीबी एसपी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कैलाश करमाली को रेल एसपी धनबाद, मनोज स्वर्गीयरी को जैप-3 गोविंदपुर कमांडेंट और मूमल राजपुरोहित को जैप-8 का कमांडेंट बनाया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed