09:39 AM, 19-Sep-2025
डूसू चुनाव की मतगणना शुरू
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। आठ टेबल पर काउंटिंग की जा रही है।
09:30 AM, 19-Sep-2025
मतगणना के लिए आठ टेबल
स्टेडियम के मल्टीपर्पज हॉल के बेसमेंट में मतगणना होगी। मतगणना के लिए आठ टेबल हैं। ईवीएम अभी स्ट्रांग रूम से निकालकर रखी गई है।
09:19 AM, 19-Sep-2025
डूसू चुनाव से जुड़ी अपडेट
इस वर्ष कुल वोट 155000 से अधिक थे।
सांय 5:45 तक 43 पोलिंग स्टेशनों से ईवीएम पहुंची।
इन सभी पोलिंग बूथों के कुल वोट 133412 थे, जिनमें से 52635 वोटों के मतदान का आंकड़ा प्राप्त हुआ।
अभी तक कुल 39.45 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है।
08:58 AM, 19-Sep-2025
डीयू स्टेडियम में होनी है मतगणना
डूसू चुनाव मतगणना को लेकर नाॅर्थ कैंपस स्थित छात्र मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद की गई है। मतगणना डीयू स्टेडियम में होनी है। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चुनाव अधिकारियों और डूसू उम्मीदवारों को सिर्फ प्रवेश की अनुमति है।
08:45 AM, 19-Sep-2025
डूसू चुनाव के मुख्य अधिकारी प्रो. राज किशोर शर्मा ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा। सभी मतदान केंद्रों पर ऑब्जर्वर लगातार निरीक्षण करते रहे। मतदान के पश्चात ईवीएम को विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित मल्टीपर्पज हॉल में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरा सहित सभी तरह की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से कर ली गई हैं। मतगणना के लिए मल्टीपर्पज हॉल के बेसमेंट में पूरी तैयारी की गई है। मतगणना 19 सितंबर यानी आज होगी।
08:19 AM, 19-Sep-2025
18 सितंबर को हुआ था मतदान
इस चुनाव में कुल 52 मतदान केन्द्रों पर बने 195 पोलिंग बूथों पर विद्यार्थियों ने वोट डाले। गुरुवार सुबह के 36 कॉलेजों और विभागों के सात मतदान केन्द्रों तथा दक्षिणी परिसर में बने मतदान केंद्र पर सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर बाद एक बजे तक वोट डाले गए जबकि शाम के आठ कॉलेजों में दोपहर बाद तीन बजे से मतदान शुरू हुआ।
08:07 AM, 19-Sep-2025
DUSU Election Results Live: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव की मतगणना शुरू, यहां देखें हर अपडेट
श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में एबीवीपी का पूरा पैनल जीत गया है। भगिनी निवेदिता कॉलेज छात्रसंघ कॉलेज में क्लीन स्वीप हुआ है। एसजीटीबी खालसा कॉलेज में चार सीटें जीती हैं। जाकिर हुसैन मार्निंग कॉलेज बहुमत पांच सीटें जीते। मिरांडा हाउस, हिंदू कॉलेज, श्याम लाल कॉलेज, आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज सहित विभिन्न कॉलेजों में अलग-अलग पदों पर एबीवीपी कार्यकर्ता जीते हैं।