{"_id":"68ccd7690fa4381a2600d875","slug":"rajasthan-news-class-iv-recruitment-exam-begins-today-roadways-and-railways-arrange-special-facilities-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा आज से, अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज और रेलवे ने की स्पेशल व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा आज से, अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज और रेलवे ने की स्पेशल व्यवस्था
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 19 Sep 2025 09:48 AM IST
विज्ञापन
सार
Rajasthan 4th Grade Exam : राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है। 53,749 पदों के लिए 24.75 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा और रेलवे की स्पेशल ट्रेन सुविधा मिलेगी।

सांकेतिक फोटो
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो रही है। इस बार की चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा राज्य की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही है। इसमें कुल 53,749 पदों के लिए 24 लाख 75 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 38 जिलों के 1300 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा 200 केंद्र जयपुर जिले में स्थापित किए गए हैं। अकेले जयपुर में 4.5 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे।
सरकार ने अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवहन संबंधी व्यवस्था भी की है। 19 से 23 सितंबर तक अभ्यर्थी राजस्थान रोडवेज की बसों में अपना एडमिट कार्ड दिखाकर मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। इतना ही नहीं परीक्षा से दो दिन पहले और समाप्ति के दो दिन बाद तक भी नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक सुगम परिवहन उपलब्ध कराने हेतु उत्तर-पश्चिम रेलवे ने विशेष कदम उठाया है। रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी कि अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: दौसा की सबसे बड़ी ठगी का खुलासा, 33 हजार लोग बने शिकार, 20 हजार का इनामी दंपती गिरफ्तार
पहली परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 04803/04804, जैसलमेर-भगत की कोठी-जैसलमेर के बीच चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 04803, जैसलमेर से 18 से 20 सितंबर तक रात 23.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 05.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04804, भगत की कोठी से 19 से 21 सितंबर तक शाम 16.00 बजे रवाना होकर रात 22.00 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव आशापुर गोमट, रामदेवरा, फलौदी, मारवाड़ लोहावट, ओसियां, मारवाड़ मथानिया, राईकाबाग और जोधपुर स्टेशनों पर रहेगा। इस रेलसेवा में 10 साधारण श्रेणी और 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 कोच होंगे।

सरकार ने अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवहन संबंधी व्यवस्था भी की है। 19 से 23 सितंबर तक अभ्यर्थी राजस्थान रोडवेज की बसों में अपना एडमिट कार्ड दिखाकर मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। इतना ही नहीं परीक्षा से दो दिन पहले और समाप्ति के दो दिन बाद तक भी नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक सुगम परिवहन उपलब्ध कराने हेतु उत्तर-पश्चिम रेलवे ने विशेष कदम उठाया है। रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी कि अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: दौसा की सबसे बड़ी ठगी का खुलासा, 33 हजार लोग बने शिकार, 20 हजार का इनामी दंपती गिरफ्तार
पहली परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 04803/04804, जैसलमेर-भगत की कोठी-जैसलमेर के बीच चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 04803, जैसलमेर से 18 से 20 सितंबर तक रात 23.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 05.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04804, भगत की कोठी से 19 से 21 सितंबर तक शाम 16.00 बजे रवाना होकर रात 22.00 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव आशापुर गोमट, रामदेवरा, फलौदी, मारवाड़ लोहावट, ओसियां, मारवाड़ मथानिया, राईकाबाग और जोधपुर स्टेशनों पर रहेगा। इस रेलसेवा में 10 साधारण श्रेणी और 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 कोच होंगे।