Mumbai: iPhone 17 के चक्कर में जमकर हुई हाथापाई, बुलानी पड़ी पुलिस; बीकेसी के एपल स्टोर में भारी भीड़
Mumbai: आईफोन 17 के चक्कर में जमकर हुई हाथापाई, बुलानी पड़ी पुलिस; बीकेसी के एपल स्टोर में हंगामा

विस्तार
एपल ने आज यानी 19 सितंबर से अपने आईफोन 17 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है। हर बार की तरह इस बार भी नए आईफोन का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। मुंबई के जियो बीकेसी सेंटर में स्थिति एपल स्टोर में भारी भीड़ के चलते अव्यवस्था फैल गई। नौबत यहां तक आ गई कि लोगों के बीच जमकर हाथापाई हुई। जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा। इससे पहले आज सुबह सेंटर खुलने से पहले स्टोर के बाहर लंबी लाइन देखने को ंमिली थी। लोग रात से ही स्टोर के बाहर आईफोन 17 खरीदने के लिए लाइनों में लग गए थे।

VIDEO | iPhone 17 series launch: A scuffle broke out among a few people amid the rush outside the Apple Store at BKC Jio Centre, Mumbai, prompting security personnel to intervene.
विज्ञापनविज्ञापन
Large crowds had gathered as people waited eagerly for the iPhone 17 pre-booking.#iPhone17… pic.twitter.com/cskTiCB7yi
— Press Trust of India (@PTI_News) September 19, 2025
शुक्रवार को एपल स्टोर खुलते ही भारी भीड़ अंदर पहुंच गई। भारी भीड़ के चलते स्टोर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान कई लोग आपस में हाथापाई भी करने लगे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, एपल स्टोर के अंदर के हालात इस हद तक खराब हो गए कि पुलिसकर्मियों और स्टोर के सुरक्षा स्टाफ को आना पड़ा और बल प्रयोग कर भीड़ को शांत करना पड़ा। मुंबई ही नहीं दिल्ली में भी एपल स्टोर के बाहर भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
दिल्ली में दिखी लंबी लाइनें
दिल्ली के साकेत के सेलेक्ट सिटी वॉक में भी लोग लंबी कतार में खड़े दिखे। साकेत में लोग आईफोन 17 खरीदने के लिए आधी रात 12 बजे से कतार में खड़े हो गए। भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं।
#WATCH | Mumbai | A customer, Aman Chouhan, says, "I have purchased iPhone 17PRO Max, one is 256GB and the other is 1TB. I was waiting in line since 12 midnight and now I have got it. It has new features. The orange colour is new..." https://t.co/NnweXyMyKN pic.twitter.com/LS3ns7rHxi
— ANI (@ANI) September 19, 2025
नए आईफोन 17 में क्या है खास?
एपल इवेंट में आइफोन 17 प्रो और आइफोन 17 प्रो मैक्स सबसे बड़े लॉन्च रहे। दोनों डिवाइस A19 प्रो चिप पर चलते हैं, जो 3nm तकनीक से बनी है और इसमें 6-कोर CPU, 6-कोर GPU और 16-कोर Neural Engine मौजूद है। आइफोन 17 प्रो में 6.3-इंच जबकि प्रो मैक्स में 6.9-इंच सुपर रैटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जिसकी ब्राइटनेस 3000 nits तक जाती है।
आईफोन 17 प्रो मैक्स को अब तक का सबसे पावरफुल बैटरी बैकअप देने वाला आईफोन बताया जा रहा है। दोनों ही मॉडल 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं और 20 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाते हैं। कैमरा सेटअप में तीन 48MP सेंसर दिए गए हैं, जबकि प्रो मैक्स में 8x ऑप्टिकल और 40x डिजिटल जूम की सुविधा है। फ्रंट कैमरा 18MP का है, जो डुअल रिकॉर्डिंग और पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट करता है।
स्टैंडर्ड आईफोन 17 में A19 चिप और 6.3-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें डुअल 48MP रियर कैमरा और 18MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आता है और इसकी स्टोरेज 256GB से शुरू होती है।
आईफोन Air को अब तक का सबसे पतला आईफोन बताया जा रहा है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है। इसमें 6.5-इंच का 120Hz डिस्प्ले दिया गया है और यह A19 Pro चिप व नए C1X मोडेम पर काम करता है। फोन में 48MP रियर और 18MP फ्रंट कैमरा है। बैटरी 27 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देती है और केवल 30 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है।
ये भी पढे़ं: Apple: भारत में आज से शुरू हुई आईफोन 17 की बिक्री, दिल्ली से लेकर मुंबई तक एपल स्टोर के बाहर लगीं लंबी लाइनें
आईफोन 17 Series की कीमत
आईफोन 17 स्टैंडर्ड: 82,900 रुपये
आईफोन 17 प्रो की शुरूआती कीमत: 1,34,900 रुपये
आईफोन 17 प्रो मैक्स की शुरूआती कीमत: 1,49,900 रुपये
आईफोन 17 Air शुरूआती कीमत: 1,19,900 रुपये