सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan Cyber Crime News:Cyber Crime News: Rajasthan Police Issues Cyber Advisory to Prevent Malware Attacks

Rajasthan Cyber Crime News: मालवेयर से बचने के लिए राजस्थान पुलिस की एडवाइजरी जारी, जानिए कैसे बचें...

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: सौरभ भट्ट Updated Fri, 19 Sep 2025 07:10 AM IST
विज्ञापन
सार

Rajasthan Cyber Crime News: राजस्थान पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी और मैलवेयर हमलों के बढ़ते मामलों पर एडवाइजरी जारी की है। नागरिकों को ई-स्कैन बोट रिमूवल ऐप से डिवाइस स्कैन करने और संदिग्ध लिंक से बचने की सलाह दी गई है।

Rajasthan Cyber Crime News:Cyber Crime News: Rajasthan Police Issues Cyber Advisory to Prevent Malware Attacks
साइबर अपराधी। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने राज्य में मालवेयर अटैक और साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए आम जनता के लिए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। इसमें साइबर हमलों से बचाव के उपाय और एक सुरक्षित साइबर व्यवहार अपनाने की अपील की गई है।

loader

एसपी साइबर क्राइम शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि साइबर अपराधी फेक वेबसाइट्स, मैलवेयर लिंक और फिशिंग अटैक के ज़रिए लोगों को निशाना बना रहे हैं। ये हमले विशेष रूप से स्मार्टफोन, लैपटॉप, बैंकिंग एप्स और सोशल मीडिया के माध्यम से भेजे गए संदिग्ध लिंक के जरिए किए जाते हैं। जैसे ही यूजर इन लिंक पर क्लिक करता है, मालवेयर डिवाइस में इंस्टॉल हो जाता है, जिससे व्यक्तिगत और वित्तीय डेटा खतरे में पड़ जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

ई-स्कैन बोट रिमूवल ऐप से करें डिवाइस को सुरक्षित

पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे ई-स्कैन बोट रिमूवल ऐप का इस्तेमाल करें, जो एक सुरक्षित और प्रभावी तरीका है डिवाइस को मैलवेयर से स्कैन करने और हटाने का।

ऐप का उपयोग कैसे करें:

  1. ई-स्कैन बोट रिमूवल ऐप इंस्टॉल करें और ओपन करें।

  2. 'स्कैन' विकल्प पर क्लिक करें और फुल स्कैन चुनें।

  3. स्कैन पूरा होने के बाद रिपोर्ट में संदिग्ध फाइल्स दिखेंगी।

  4. 'Remove' या 'Delete' बटन दबाकर हानिकारक फाइल्स को हटाएं।

नियमित स्कैनिंग से डिवाइस को भविष्य के खतरों से सुरक्षित रखा जा सकता है।

 धोखाधड़ी की रिपोर्ट कहां करें?

यदि आप किसी साइबर फ्रॉड का शिकार होते हैं, तो तुरंत रिपोर्ट करें:

  • निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर थाना पर जाएं

  • राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल: https://cybercrime.gov.in

  • साइबर हेल्पलाइन नंबर: 1930

  • साइबर हेल्पडेस्क: 9256001930 / 9257510100

राजस्थान पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सावधानी बरतें, किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, और अपने डिजिटल डिवाइस को सुरक्षित बनाए रखें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed