सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan News: Govind Guru, Kalibai Featured Prominently in New Textbooks: Madan Dilawar

Rajasthan News: आदिवासी नायकों को किताबों में कमतर दिखाने के विवाद बोले ये बोले शिक्षा मंत्री दिलावर....

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: सौरभ भट्ट Updated Fri, 19 Sep 2025 10:46 AM IST
विज्ञापन
सार

Rajasthan News: 

राजस्थान की नई पाठ्यपुस्तकों में आदिवासी नायकों जैसे गोविंद गुरु, कालीबाई और मानगढ़ धाम को शामिल किया गया है। शिक्षा मंत्री ने भ्रामक खबरों को खारिज करते हुए कहा कि NEP 2020 के अनुरूप स्थानीय संस्कृति और इतिहास को प्राथमिकता दी गई है।

Rajasthan News: Govind Guru, Kalibai Featured Prominently in New Textbooks: Madan Dilawar
मदन दिलावर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान में स्कूल पाठ्यक्रम में मुगलों के इतिहास के बाद आदिवासी नायकों के योगदान को कम करके दिखाए जाने पर भी विवाद छिड़ गया है। वहीं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि राज्य की नवीन पाठ्यपुस्तकों में आदिवासी अंचल के इतिहास और योगदान की उपेक्षा संबंधी समाचार भ्रामक हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि नई पुस्तकों में मानगढ़ धाम, गोविन्द गुरु, वीरबाला कालीबाई, और आदिवासी लोक संस्कृति को प्राथमिकता से शामिल किया गया है। दिलावर ने कहा, “किताबों में आदिवासी योगदान को सम्मानपूर्वक स्थान मिला है।”

loader

 राजस्थान में लागू की गई नई शिक्षा नीति के तहत तैयार की गई पाठ्यपुस्तकों में आदिवासी विरासत, जननायकों और सांस्कृतिक धरोहरों को समुचित स्थान दिया गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्पष्ट किया कि कक्षा 5 की पर्यावरण अध्ययन की पुस्तक 'हमारा परिवेश' के अध्याय 15 ‘हमारे प्रेरक’ में मानगढ़ धूणी और गोविंद गुरु के बलिदान की गाथा को प्रमुखता से शामिल किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

इसी क्रम में वीरबाला कालीबाई की प्रेरणादायी कहानी को कक्षा 7 की ‘हमारा राजस्थान’ की पाठ्यपुस्तक में शामिल किया गया है, जहां उन्हें आदिवासी वागड़ क्षेत्र के अन्य जननायकों भोगीलाल पंड्या और नानाभाई खाट सेंगाभाई के साथ स्थान दिया गया है। इतना ही नहीं, कक्षा 1 से 5 के छात्रों के लिए तैयार ग्रेडेड स्टोरी कार्ड्स में भी कालीबाई की कहानी को जोड़ा गया है, ताकि छोटी कक्षाओं के विद्यार्थी भी इस योगदान से परिचित हो सकें।


यह भी पढें - Jaipur News: गढ़ मंदिरों की भूमि पर कब्जों के खिलाफ पुजारियों का धरना, प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

शिक्षा मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (NCF) 2023 और राज्य पाठ्यचर्या (SCF) 2023 के अनुरूप पाठ्यपुस्तकों में स्थानीयता, भाषाई विविधता और सांस्कृतिक धरोहर को विशेष महत्व दिया गया है।
उदाहरणस्वरूप, कक्षा 3 की हिंदी पुस्तक के अध्याय ‘मातृकुंडिया की यात्रा’ में मेवाड़ की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता, बनास नदी, मंगलेश्वर महादेव और घूमर लोकनृत्य का उल्लेख किया गया है। वहीं कक्षा 4 की हिंदी पुस्तक में ‘धरती राजस्थान की’ नामक कविता में राजस्थानी त्योहारों और लोक नृत्यों को सम्मिलित किया गया है।
इसके साथ ही, कक्षा 4 की पर्यावरण अध्ययन पुस्तक के अध्याय में महाराणा प्रताप, राणा पूंजा और दानवीर भामाशाह जैसे ऐतिहासिक और प्रेरक व्यक्तित्वों के योगदान को भी विस्तृत रूप में प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रयासों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विद्यार्थी न केवल राष्ट्रीय स्तर की जानकारी प्राप्त करें, बल्कि अपने स्थानीय नायकों, परंपराओं और भाषाओं से भी गहराई से जुड़ सकें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed