Kanpur: नो पार्किंग में खड़े वाहन क्रेन से उठाए जाएंगे, 500 रुपये का जुर्माना…35 पार्किंग स्थल चिन्हित
Kanpur News: निगम सभी पार्किंग स्थलों का ठेका एक ही ठेकेदार को देगा। सभी पार्किंग स्थलों में शुल्क लेकर पीओएस मशीन से तत्काल रसीद दी जाएगी। इस प्रकार होने वाली आय का कुछ हिस्सा ठेकेदार को और शेष नगर निगम को मिलेगा।

विस्तार
कानपुर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर निगम ने 35 पार्किंग स्थल चिन्हित किए हैं। गुरुवार को नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने इन स्थलों का निरीक्षण कर अंतिम मुहर लगाई। अगले हफ्ते टेंडर और अगले महीने से यह व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए। दुपहिया वाहनों से 15 रुपये और चार पहिया वाहनों से न्यूनतम पार्किंग शुल्क 30 रुपये लेने का प्रस्ताव है। खास बात यह है कि निगम ने नो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों को उठाने की भी योजना बनाई है। ऐसे वाहनों को क्रेन से उठाकर पार्किंग में खड़ा किया जाएगा और वाहन स्वामी से 500 रुपये जुर्माना लिया जाएगा।

जुलाई में लागू हुई नई पार्किंग नीति के तहत 12 मीटर या उससे ज्यादा चौड़ी सड़क के किनारे उपयुक्त स्थान में पार्किंग बनाई जा सकती है। पार्किंग स्थल में पानी, शौचालय, शेड की बाध्यता भी समाप्त कर दी गई है। नगर आयुक्त के अनुसार निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि शहर के प्रमुख बाजारों और व्यस्त क्षेत्रों में अतिक्रमण एवं अवैधानिक पार्किंग के कारण यातायात व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वाहन इधर-उधर खड़े किए जाने से जाम भी लगता है। इस समस्या से निजात के लिए निगम पार्किंग स्थल और वेंडिंग ज़ोन चिह्नित कर रहा है। इन स्थलों पर पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
अवैधानिक पार्किंग व अतिक्रमण न करने की अपील
अगले महीने से यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। मासिक पास भी बनेंगे। सदन की आगामी बैठक में शुल्क की दरों पर मुहर लगवाने के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा। उन्होंने यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के लिए लोगों से निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करने और अवैधानिक पार्किंग व अतिक्रमण न करने की अपील की। इसी तरह चिह्नित वेंडिंग जोन में छोटे दुकानदारों व रेहड़ी-पटरी वालों को स्थान उपलब्ध कराने की योजना बनाई जा रही है। नई पार्किंग व्यवस्था लागू करने के लिए नगर आयुक्त और डीसीपी (यातायात) की बैठक में सहमति बनी है।

ये हैं पार्किंग स्थल
सिटी सेंटर व ग्लोबस द मॉल, नाला रोड सुतरखाना, वाटर पार्क हंसपुरम, ग्रामीण बैंक हंसपुरम, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया वाई- ब्लाक किदवईनगर, परिणय गेस्ट हाउस श्यामनगर, एसबीआई ई-ब्लाक श्यामनगर, नौबस्ता चौराहा (स्वाति हॉस्पिटल के बगल में), रामादेवी चौराहा अंडरपास के नीचे, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर के पास श्यामनगर छप्पन भोग चौराहा, न्यू चुंगी के पास, लालबंगला बाजार की पार्किंग, म्यूजिकल फाउंटेन किदवईनगर के बगल में, हनुमान मंदिर के बगल में 40 दुकान बाजार, पेट्रोल लाइन मैदान कर्रही बाजार, हाईटेंशन लाइन के नीचे जरौली बाजार, सोटे वाले बाबा मंदिर के बगल में संजय वन बाजार, रामलीला पार्क के मुख्य द्वार से जलकल विभाग बाउंड्री बाल पंपिंग स्टेशन के गेट के पास तक, अटल घाट, मोतीझील परिसर नगर निगम, राजीव वाटिका के आसपास, कारगिल पार्क के आसपास, तुलसी उपवन के बाहर, लाजपत भवन के बाहर, पनकी हनुमान मंदिर के बाहर, कुलवंती हॉस्पिटल के सामने, सेंटर पार्क दर्शनपुरवा, फजलगंज में एसबी मोटर के सामने फ्लाईओवर के नीचे, आरएसपीएल के पास फजलगंज, कालपी रोड स्थित लक्ष्मी रतन टाटा भवन 84 बटे 28 जीटी रोड के किनारे, स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल के सामने फुटपाथ, कानपुर मेडिकल सेंटर व लोटस हॉस्पिटल के बाहर, फार्च्यून हॉस्पिटल के सामने शारदानगर, विशाल मेगा मार्ट के सामने फुटपाथ, मेडीहेल्थ सेंटर के बाहर फुटपाथ पर।
पार्किंग शुल्क की प्रस्तावित दरें
वाहन का प्रकार दो घंटे के लिए बाद में एक घंटे के लिए 24 घंटे का शुल्क मासिक पास
दो पहिया वाहन 15 रुपये सात रुपये 57 रुपये 855 रुपये
चार पहिया वाहन 30 रुपये 15 रुपये 120 रुपये 1800 रुपये

एक ही ठेकेदार को सभी पार्किंग स्थलों का ठेका
निगम सभी पार्किंग स्थलों का ठेका एक ही ठेकेदार को देगा। सभी पार्किंग स्थलों में शुल्क लेकर पीओएस मशीन से तत्काल रसीद दी जाएगी। इस प्रकार होने वाली आय का कुछ हिस्सा ठेकेदार को और शेष नगर निगम को मिलेगा। सभी पार्किंग के गेट पर डिजिटल बोर्ड लगेगा जिस पर वाहनों की क्षमता, खड़े वाहनों की संख्या और कितनी गाड़ियों के लिए स्थान उपलब्ध है यह प्रदर्शित होता रहेगा। वाहन खींचने के लिए तीन-तीन कर्मियों की टीमें बनेंगी। प्रत्येक टीम में ठेकेदार और निगम का एक-एक कर्मचारी और एक पुलिस कर्मी शामिल होगा। ये टीमें नो पार्किंग स्थलों से क्रेन से टोचिंग कर गाड़ी नजदीकी पार्किंग स्थल पर लाएंगी। वहां न्यूनतम 500 रुपये दंड शुल्क वसूलकर वाहन छोड़ा जाएगा।
सफाई व्यवस्था, जलभराव स्थलों का निरीक्षण
नगर आयुक्त ने गुरुवार सुबह शहर की सफाई, स्वच्छता व्यवस्था और बारिश से हुए जलभराव का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न स्थलों पर पहुंचकर सफाई की व्यवस्था, नालों की सफाई की स्थिति, जलभराव निस्तारण के लिए किए जा रहे कार्यों को देखा। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस मौसम में किसी भी क्षेत्र में जलभराव न हो। नियमित रूप से नालों की सफाई सुनिश्चित की जाए।