Kanpur: बस चोर ही नहीं पकड़ पाती पुलिस, कमजोर मुखबिर तंत्र…43 चोरियों के पीड़ित बेबस, एक नजर में बड़ी चोरियां
Kanpur Crime News: शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कमिश्नरी पुलिस ने करीब 12 हजार से ज्यादा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। लेकिन चोरी की घटनाओं में कोई खुलासा करने में कोई मदद नहीं मिल पा रही है।

विस्तार
कानपुर शहर में चोरों का हल्ला मचा है। लोगों ने चोरों के हाथों अपनी जिंदगी भर की जमापूंजी गंवाई, रिपोर्ट भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस उनका खुलासा नहीं कर पाई। ऐसे में दहशत में लोगों ने चोरों की अफवाह पर रतजगा शुरू कर दिया है। कानपुर कमिश्नरी में हुई चोरियों के आंकड़े लोगों के मन के डर और पुलिस की नाकामी बयां कर रहे हैं। इससे यह साबित हो रहा है कि बस पुलिस चोर ही नहीं पकड़ पा रही है। करीब तीन महीनों में 43 चोरियों के खुलासे न होने से पीड़ित बेबस हैं। आंकड़ों समेत एक रिपोर्ट...

एक नजर कुछ बड़ी चोरियों पर
चकेरी
- चकेरी के श्यामनगर में चोरों ने ऑर्डनेंस कर्मी उपेंद्र कुमार सिंह के बंद घर का ताला तोड़कर 30 लाख रुपये का माल पार किया।
- चकेरी के सफीपुर में विधानसभा अध्यक्ष के घर पास एक घर से तीन किराएदारों के घर में दिनदहाड़े लाखों की चोरी।
- चकेरी के सफीपुर हरजिंदनगर में सुमन के घर से 50 हजार की नकदी और 10 लाख कीमत के जेवर चोरी।
- चकेरी में शिक्षक अभिषेक के घर का ताला तोड़कर नकदी जेवर समेत करीब 20 लाख की चोरी।

महाराजपुर व नरवल
- 12 सितंबर को नरवल के नरौरा गांव में दीपू कुशवाहा के घर में 10.75 लाख की चोरी।
- 30 अगस्त को तिवारीपुर गांव में ताला तोड़कर 20 हजार की नकदी समेत 10 लाख की चोरी।
- 27 अगस्त को नरवल के बारादरी गांव में दूधिए के घर से 9.50 लाख की चोरी।
- 24 अगस्त को भेवली में एक ही रात तीन घरों से 20 लाख की चोरी।
- 22 अगस्त को महाराजपुर के तिलसहरी गांव में बंद घर का ताला तोड़कर 10 लाख की चोरी।
कल्याणपुर व सचेंडी
- कल्याणपुर मकड़ीखेड़ा में संसद की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवान प्रदीप यादव के घर 10 लाख की चोरी।
- सचेंडी के चकरपुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेश मिश्रा के घर आठ लाख की चोरी।
थाना नवाबगंज
- केसा कालोनी में फोम कारोबारी श्रीराम अग्रवाल के बंद घर का ताला तोड़कर 72 लाख की चोरी।

दक्षिण जोन
- नाै अगस्त को बर्रा आठ में प्राइवेट कर्मी के घर से 25 लाख की चोरी।
बिधनू व सेनपश्चिम पारा
- नाै अगस्त को बिधनू में मझावन सीएचसी में कर्मचारियों के आधा दर्जन आवासों के ताले तोड़कर 20 लाख की चोरी।
घाटमपुर व सजेती
- 23 अगस्त को अमौली गांव में दो घरों से 15 लाख की चोरी।
कमजोर मुखबिर तंत्र
शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कमिश्नरी पुलिस ने करीब 12 हजार से ज्यादा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। लेकिन चोरी की घटनाओं में कोई खुलासा करने में कोई मदद नहीं मिल पा रही है। यही स्थिति कमजोर मुखबिर तंत्र की है। पुराने तेजतर्रार सिपाही मुखबिर तंत्र के दम पर बड़े-बड़े खुलासे कर देते थे लेकिन नए जवान क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से भी वाकिफ नहीं हैं।

चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया गया है। जो भी पेंडिंग चल रही हैं उनमें टीमें लगी हुईं हैं। सर्विलांस टीम से भी मदद ली जा रही है। जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। -अभिषेक कुमार पांडेय, एसीपी चकेरी
चोरी की घटना के जो खुलासे अब तक नहीं हो पाए हैं उनकी समीक्षा कराई जाएगी। लापरवाही बरतने वालों से जवाब मांगा जाएगा। थानाक्षेत्रों में रात की गश्त बढ़ाई गई है। -रंजीत कुमार, एसपी कल्याणपुर

सीसीटीवी फुटेज में कोई भी चोर कैद नहीं हुए थे। आशंका जताई जा रही थी कि चोरों ने जंगल के रास्ते घुसकर वारदात को अंजाम दिया था। मामले की जांच की जा रही है। -अमित चौरसिया, एसीपी कर्नलगंज
चोरियों के खुलासे के लिए सीडीआर निकालकर डाटा इकट्ठा किया जा रहा है। जो चोर पहले प्रकाश में आए हैं उनका भी डाटा निकाला जा रहा है। जल्द खुलासे किए जाएंगे। -कृष्णकांत, एसीपी घाटमपुर