सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Police are unable to catch just the thieves weak informant system victims of 43 thefts are helpless

Kanpur: बस चोर ही नहीं पकड़ पाती पुलिस, कमजोर मुखबिर तंत्र…43 चोरियों के पीड़ित बेबस, एक नजर में बड़ी चोरियां

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 19 Sep 2025 07:08 AM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur Crime News: शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कमिश्नरी पुलिस ने करीब 12 हजार से ज्यादा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। लेकिन चोरी की घटनाओं में कोई खुलासा करने में कोई मदद नहीं मिल पा रही है।

Kanpur Police are unable to catch just the thieves weak informant system victims of 43 thefts are helpless
घटनास्थल पर पड़ा बक्शा और बिखरा हुआ सामान - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर शहर में चोरों का हल्ला मचा है। लोगों ने चोरों के हाथों अपनी जिंदगी भर की जमापूंजी गंवाई, रिपोर्ट भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस उनका खुलासा नहीं कर पाई। ऐसे में दहशत में लोगों ने चोरों की अफवाह पर रतजगा शुरू कर दिया है। कानपुर कमिश्नरी में हुई चोरियों के आंकड़े लोगों के मन के डर और पुलिस की नाकामी बयां कर रहे हैं। इससे यह साबित हो रहा है कि बस पुलिस चोर ही नहीं पकड़ पा रही है। करीब तीन महीनों में 43 चोरियों के खुलासे न होने से पीड़ित बेबस हैं। आंकड़ों समेत एक रिपोर्ट...

loader

एक नजर कुछ बड़ी चोरियों पर

चकेरी

  • चकेरी के श्यामनगर में चोरों ने ऑर्डनेंस कर्मी उपेंद्र कुमार सिंह के बंद घर का ताला तोड़कर 30 लाख रुपये का माल पार किया।
  • चकेरी के सफीपुर में विधानसभा अध्यक्ष के घर पास एक घर से तीन किराएदारों के घर में दिनदहाड़े लाखों की चोरी।
  • चकेरी के सफीपुर हरजिंदनगर में सुमन के घर से 50 हजार की नकदी और 10 लाख कीमत के जेवर चोरी।
  • चकेरी में शिक्षक अभिषेक के घर का ताला तोड़कर नकदी जेवर समेत करीब 20 लाख की चोरी।
विज्ञापन
विज्ञापन

Kanpur Police are unable to catch just the thieves weak informant system victims of 43 thefts are helpless
मकान में हुई चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान - फोटो : amar ujala

महाराजपुर व नरवल 

  • 12 सितंबर को नरवल के नरौरा गांव में दीपू कुशवाहा के घर में 10.75 लाख की चोरी।
  • 30 अगस्त को तिवारीपुर गांव में ताला तोड़कर 20 हजार की नकदी समेत 10 लाख की चोरी।
  • 27 अगस्त को नरवल के बारादरी गांव में दूधिए के घर से 9.50 लाख की चोरी।
  • 24 अगस्त को भेवली में एक ही रात तीन घरों से 20 लाख की चोरी।
  • 22 अगस्त को महाराजपुर के तिलसहरी गांव में बंद घर का ताला तोड़कर 10 लाख की चोरी।

कल्याणपुर व सचेंडी

  • कल्याणपुर मकड़ीखेड़ा में संसद की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवान प्रदीप यादव के घर 10 लाख की चोरी।
  • सचेंडी के चकरपुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेश मिश्रा के घर आठ लाख की चोरी।


थाना नवाबगंज

  • केसा कालोनी में फोम कारोबारी श्रीराम अग्रवाल के बंद घर का ताला तोड़कर 72 लाख की चोरी।

Kanpur Police are unable to catch just the thieves weak informant system victims of 43 thefts are helpless
चोरी के बाद खेत में बिखरा पड़ा सामान - फोटो : amar ujala

दक्षिण जोन

  • नाै अगस्त को बर्रा आठ में प्राइवेट कर्मी के घर से 25 लाख की चोरी।

बिधनू व सेनपश्चिम पारा

  • नाै अगस्त को बिधनू में मझावन सीएचसी में कर्मचारियों के आधा दर्जन आवासों के ताले तोड़कर 20 लाख की चोरी।

घाटमपुर व सजेती 

  • 23 अगस्त को अमौली गांव में दो घरों से 15 लाख की चोरी।

कमजोर मुखबिर तंत्र
शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कमिश्नरी पुलिस ने करीब 12 हजार से ज्यादा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। लेकिन चोरी की घटनाओं में कोई खुलासा करने में कोई मदद नहीं मिल पा रही है। यही स्थिति कमजोर मुखबिर तंत्र की है। पुराने तेजतर्रार सिपाही मुखबिर तंत्र के दम पर बड़े-बड़े खुलासे कर देते थे लेकिन नए जवान क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से भी वाकिफ नहीं हैं।

Kanpur Police are unable to catch just the thieves weak informant system victims of 43 thefts are helpless
बिखरा सामान दिखाती महिला - फोटो : अमर उजाला

चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया गया है। जो भी पेंडिंग चल रही हैं उनमें टीमें लगी हुईं हैं। सर्विलांस टीम से भी मदद ली जा रही है। जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।  -अभिषेक कुमार पांडेय, एसीपी चकेरी

चोरी की घटना के जो खुलासे अब तक नहीं हो पाए हैं उनकी समीक्षा कराई जाएगी। लापरवाही बरतने वालों से जवाब मांगा जाएगा। थानाक्षेत्रों में रात की गश्त बढ़ाई गई है।  -रंजीत कुमार, एसपी कल्याणपुर

Kanpur Police are unable to catch just the thieves weak informant system victims of 43 thefts are helpless
चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान - फोटो : amar ujala

सीसीटीवी फुटेज में कोई भी चोर कैद नहीं हुए थे। आशंका जताई जा रही थी कि चोरों ने जंगल के रास्ते घुसकर वारदात को अंजाम दिया था। मामले की जांच की जा रही है।  -अमित चौरसिया, एसीपी कर्नलगंज

चोरियों के खुलासे के लिए सीडीआर निकालकर डाटा इकट्ठा किया जा रहा है। जो चोर पहले प्रकाश में आए हैं उनका भी डाटा निकाला जा रहा है। जल्द खुलासे किए जाएंगे।  -कृष्णकांत, एसीपी घाटमपुर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed