Kanpur Weather Update: दो दिन तक बारिश से मौसम रहेगा खुशनुमा, बंगाल की खाड़ी से आ रही हैं नम हवाएं, पढ़ें अलर्ट
Weather News: कानपुर में चक्रवाती हवाओं के कारण जमकर बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश अगले एक-दो दिन तक जारी रह सकती है।

विस्तार
कानपुर में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने से माहौल में नमी बढ़ गई। इससे गुरुवार को झमाझम बारिश हुई। सीएसए की मौसम वेधशाला में सुबह 8:30 बजे से शाम पांच बजे तक 20.2 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। शहर में सबसे अधिक बारिश सिविल लाइंस इलाके में हुई है।


मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी एक-दो दिन इसी तरह का मौसम बना रहेगा। स्थानीय स्तर पर बारिश होगी। गुरुवार सुबह से एयरफोर्स क्षेत्र में 5.2 मिमी, काकादेव में 16.4 मिमी, नौबस्ता में 17.3 मिमी, सिविल लाइंस में 25.1 मिमी, कंपनी बाग क्षेत्र में 21.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है।

बंगाल की खाड़ी से आ रही हैं नम हवाएं
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र यूपी और बिहार पर बना हुआ है। इससे बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं आ रही हैं। नमी बढ़ रही है। नमी का प्रतिशत 90 से अधिक होने पर बादल बनते हैं और बारिश होने लगती है।

एक-दो दिन इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान
डॉ. पांडेय ने बताया कि एक-दो दिन इसी तरह का मौसम बने रहने का अनुमान है। कानपुर मंडल और बुंदेलखंड क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है। इसके बाद आसमान खुल जाएगा। अगली मौसम प्रणाली बनने पर फिर बारिश होने की उम्मीद रहेगी।

148.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड
सीएसए के मौसम विभाग ने 20 सितंबर तक बारिश होने का अनुमान जारी किया है। विभाग के तकनीकी अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि इस सीजन में अब तक 961.2 मिमी बारिश हुई है। सितंबर में अब तक 148.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।