एक युवक को सांप ने डसा तो उसने सांप को ही पकड़ लिया और सांप सहित जिला अस्पताल चरक भवन आ पहुंचा। इलाज के बाद युवक की स्थिति अब खतरे के बाहर है।
देवासगेट क्षेत्र में गुरुवार को एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, जहां शास्त्री नगर का रहने वाला सागर चौधरी (34) जो कि पेशे से ड्राइवर है। वह अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए उज्जैन के देवासगेट पर पहुंचा था। तभी उसे एक सांप ने डस लिया। सांप के काटने के बाद आमतौर पर लोग डर और घबरा जाते हैं, लेकिन सागर ने हिम्मत दिखाते हुए उस सांप को पकड़ लिया और उसे एक डिब्बे में बंद कर सीधे अस्पताल ले गया।
अस्पताल में जब युवक ने डॉक्टरों को सांप दिखाया तो सभी हैरान रह गए। कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि डॉक्टरों ने तुरंत युवक का इलाज शुरू कर दिया और सांप को अस्पताल के सामने वाले ग्राउंड में छोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक युवक की हालत अब सामान्य है और वह खतरे से बाहर है। सागर की इस हिम्मत और सूझबूझ की चारों तरफ चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़ें-
एमपी के भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर और इंदौर संभाग आज होगी बारिश, अगले चार दिन जारी रहेगा दौर
डैशबोर्ड की स्टेयरिंग के सामने बैठा था सांप
सागर चौधरी ने बताया कि आज सुबह किसी काम से देवासगेट गया था। अन्नपूर्णा मंदिर के पास सागर ने कार खड़ी की। काम निपटाकर वो कार में पहुंचा तो डैशबोर्ड पर स्टेयरिंग के सामने बैठे सांप ने सागर को डस लिया। सागर ने तत्परता दिखाते हुए सांप को काबू में ले लिया और सांप सहित चरक अस्पताल जा पहुंचा। वहां तुरंत सागर का इलाज किया और सर्प विशेषज्ञों की मदद से सांप को जंगली क्षेत्र में छोड़ा गया। सर्प विशेषज्ञों का मानना है कि सांप जहरीला नहीं था।