{"_id":"68cc1023126fabbc790c1487","slug":"indore-news-manish-pacer-s-army-runners-satara-hill-marathon-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: क्या आप जानते हैं इंदौर के इन चैंपियंस को? सतारा में सोना जीतकर दुनिया को चौंकाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: क्या आप जानते हैं इंदौर के इन चैंपियंस को? सतारा में सोना जीतकर दुनिया को चौंकाया
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Fri, 19 Sep 2025 07:29 AM IST
विज्ञापन
सार
Indore News: इंदौर की रनिंग टीम 'मनीष पेसर्स आर्मी' ने महाराष्ट्र की प्रतिष्ठित सतारा हिल मैराथन में शानदार प्रदर्शन करते हुए शहर का मान बढ़ाया है। टीम के कोच मनीष गौड़ ने 21 किमी की कठिन दौड़ केवल 1 घंटा 20 मिनट में पूरी कर स्वर्ण पदक जीता।

टीम के धावकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर के धावकों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए महाराष्ट्र के सतारा में आयोजित प्रतिष्ठित सतारा हिल मैराथन में स्वर्ण पदकों की झड़ी लगा दी है। शहर की जानी-मानी रनिंग टीम 'मनीष पेसर्स आर्मी' ने इस चुनौतीपूर्ण मैराथन में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंदौर का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें...
Indore News: पुलिस को मिला नशे का ज़खीरा, मास्टरमाइंड निकली यह महिला, जानिए पूरी कहानी
कोच मनीष गौड़ का स्वर्णिम प्रदर्शन
टीम के कोच और अनुभवी धावक मनीष गौड़ ने अपनी असाधारण फिटनेस और संकल्प का प्रदर्शन करते हुए 21 किलोमीटर की कठिन पहाड़ी दौड़ मात्र 1 घंटे और 20 मिनट में पूरी कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। उनकी यह उपलब्धि टीम के अन्य सदस्यों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी।
स्वर्ण पदक विजेताओं की सूची
मनीष गौड़ के नेतृत्व में टीम के अन्य धावकों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। धर्मेंद्र चौहान, विनोद चौधरी और कमल धुंधले ने भी अपनी-अपनी श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीतकर इंदौर का गौरव बढ़ाया।
अन्य पदक विजेता
टीम के अन्य सदस्यों ने भी इस प्रतिष्ठित दौड़ में पदक जीतकर अपनी छाप छोड़ी। पदक विजेताओं में भरत बैरागी, युवल लड्डा, पाराग चौधरी, रुचि गुप्ता, सचिन पुनेकर, नितिन त्रिवेदी, सचिन राजन और डॉ. ज्योत्स्ना वाडिया शामिल हैं।
सतारा हिल मैराथन: एक चुनौतीपूर्ण दौड़
सतारा हिल मैराथन को भारत की सबसे कठिन मैराथनों में से एक माना जाता है। इसका मार्ग अपनी चुनौतीपूर्ण चढ़ाई और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। हर साल देश-विदेश से हजारों धावक इसमें हिस्सा लेकर अपनी सहनशक्ति और दृढ़ संकल्प की परीक्षा देते हैं। इंदौर के धावकों की इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि वे किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें...
Indore News: पुलिस को मिला नशे का ज़खीरा, मास्टरमाइंड निकली यह महिला, जानिए पूरी कहानी
विज्ञापन
विज्ञापन
कोच मनीष गौड़ का स्वर्णिम प्रदर्शन
टीम के कोच और अनुभवी धावक मनीष गौड़ ने अपनी असाधारण फिटनेस और संकल्प का प्रदर्शन करते हुए 21 किलोमीटर की कठिन पहाड़ी दौड़ मात्र 1 घंटे और 20 मिनट में पूरी कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। उनकी यह उपलब्धि टीम के अन्य सदस्यों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी।
स्वर्ण पदक विजेताओं की सूची
मनीष गौड़ के नेतृत्व में टीम के अन्य धावकों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। धर्मेंद्र चौहान, विनोद चौधरी और कमल धुंधले ने भी अपनी-अपनी श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीतकर इंदौर का गौरव बढ़ाया।
अन्य पदक विजेता
टीम के अन्य सदस्यों ने भी इस प्रतिष्ठित दौड़ में पदक जीतकर अपनी छाप छोड़ी। पदक विजेताओं में भरत बैरागी, युवल लड्डा, पाराग चौधरी, रुचि गुप्ता, सचिन पुनेकर, नितिन त्रिवेदी, सचिन राजन और डॉ. ज्योत्स्ना वाडिया शामिल हैं।
सतारा हिल मैराथन: एक चुनौतीपूर्ण दौड़
सतारा हिल मैराथन को भारत की सबसे कठिन मैराथनों में से एक माना जाता है। इसका मार्ग अपनी चुनौतीपूर्ण चढ़ाई और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। हर साल देश-विदेश से हजारों धावक इसमें हिस्सा लेकर अपनी सहनशक्ति और दृढ़ संकल्प की परीक्षा देते हैं। इंदौर के धावकों की इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि वे किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।