सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Indore: Fourth death in Indore-Ujjain road bus accident, accident involving MLA Shukla's bus

Indore: इंदौर-उज्जैन रोड बस हादसे में चौथी मौत, कांग्रेस का आरोप- विधायक की बस इसलिए पुलिस ने कमजोर केस बनाया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अभिषेक चेंडके Updated Thu, 18 Sep 2025 10:28 PM IST
विज्ञापन
सार

हादसे का शिकार हुए दंपत्ति और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी,जबकि चौथी मौत गुरुवार को हुई। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर बस जब्त कर ली है। हादसे के समय बस में कुछ यात्री भी सवार थे। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ भी कर दी।

Indore: Fourth death in Indore-Ujjain road bus accident, accident involving MLA Shukla's bus
बस ने बाइक सवार चार लोगों की जान ले ली - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंदौर-उज्जैन रोड पर बुधवार रात को उपनगरीय बस ने बाइक सवार तीन लोगों की जान ले ली थी, गुरुवार सुबह दंपती के दूसरे बेटे की भी मौत हो गई। इस तरह हादसे में पति, पत्नी और दो बेटों की मौत हो गई। एक पूरा परिवार अकाल मौत का शिकार हो गया। यह बस भाजपा विधायक गोलू शुक्ला की है। उनकी कई बसें इस रूट पर चलती हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि चूंकि बस भाजपा विधायक की है, इसलिए पुलिस कार्रवाई को लेकर सुस्त है। 

loader

बुधवार रात यह हादसा धरमपुरी गांव के आगे रिंगनोदिया चौराहे पर हुआ था। हादसे में महिला पुरुष और एक बच्चे की मौत हो गई थी। तीनों की शिनाख्त देर रात हुई। इस हादसे में महेंद्र सोलंकी, उनकी पत्नी जयश्री सोलंकी, 15 साल के बेटे जिगर और 10 वर्षीय तेजस की मौत हो गई। तेजस गंभीर रूप से घायल था, उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसकी गुरुवार सुबह मौत हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन


मोबाइल पर बात कर रहा था बस चालक
बस पर बाणेश्वरी लिखा हुआ है। हादसे के दौरान ड्रायवर मोबाइल पर बात करते हुए बस चला रहा था। बस की स्पीड भी ज्यादा थी। यात्रियों ने बस चालक को रफ्तार धीमी करने के लिए भी कहा था, लेकिन वह मोबाइल पर बात करते हुए बस चला रहा था। उसने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर बस जब्त कर ली है। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ भी कर दी। 
सांवेर थाना प्रभारी जीएस महोबिया ने बताया कि चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 यानी तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने, 125 ए यानी मानव जीवन को खतरे में डालने और धारा 160-1 के तहत लापरवाही के कारण मौत होने का प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बनाया कमजोर केस : कांग्रेस
इस हादसे से राजनीतिक विवाद भी खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक के दबाव में पुलिस ने कमजोर केस बनाया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम ने कहा कि बस चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया जाना चाहिए था। उधर, भाजपा ने कांग्रेस के आरोप का खंडन किया है। भाजपा प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि कांग्रेस हादसे को लेकर भी राजनीति कर रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। 

खड़ी बस से टकराई बाइक : विधायक
उधर, भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने कहा कि हादसा खड़ी बस के बाइक से टकराने के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि छह लेन सड़क का काम चल रहा है, इसलिए वहां ट्रैफिक की समस्या है। जहां तक मुझे जानकारी है, खड़ी बस से टकराने के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई बाणेश्वरी ट्रैवल्स के नाम से 200 से 250 बसें चलाते हैं। हादसे पर मुझे गहरा दुख है मैंने भाई से कहा है कि चालकों को सही ढंग से बस चलाने के निर्देश दिए जाएं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed