Indore: मामूली विवाद में नशे में दो गुंडों ने कर दी युवक की हत्या, शव नाल के पास फेंका
हत्या इंदौर के हीरानगर क्षेत्र में हुई है। यहां रहने वाले उमेश नामक युवक का शव पुलिस को नाले किनारे मिला था। उसके पेट, सीने पर घाव के निशान थे। उमेश का चीना ठाकुर, उसके भाई पप्पी व उनके साथी आशीष चौहान से विवाद हुआ था। तीनों शराब के नशे में थे।

विस्तार
इंदौर में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे है। इंदौर में गुरुवार रात तीन गुंडों ने शराब के नशे में एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। दोनो गुंडे आपस में भाई है और उनका पुराना आपराधिक रिकार्ड भी है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: Indore News: गिरफ्तारी वारंट के बाद कोर्ट में पेश हुए BJP विधायक सुरेंद्र पटवा, फिर हुआ कुछ ऐसा
हत्या इंदौर के हीरानगर क्षेत्र में हुई है। यहां रहने वाले उमेश नामक युवक का शव पुलिस को नाले किनारे मिला था। उसके पेट, सीने पर घाव के निशान थे। उमेश का चीना ठाकुर, उसके भाई पप्पी व उनके साथी आशीष चौहान से विवाद हुआ था। तीनों शराब के नशे में थे। आरोपियों ने चाकू से उमेश पर हमला कर दिया।उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
विवाद के दौरान जब चीना और पप्पी ने चाकू निकाले तो वार से बचने के लिए उमेश भागने लगा। दोनों उसके पीछे दौड़े और चाकू से वार करने लगे। जब वह घायल होकर गिर पड़ा तो उसका शव नाले के पास फेंक आए। उसकी शिनाख्त जेब में मिले आधार कार्ड से हुई। इस मामले में पुलिस ने आशीष को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पुलिस को कहा कि हत्या में उसका कोई हाथ नहीं है। चाकू चीना और पप्पी ने मारे। दोनों के खिलाफ लसूडि़या, हीरानगर और परदेशीपुरा थाने में मारपीट, अवैध वसूली के केस दर्ज है।