Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Meerut News
›
Ayushman cards were issued for the elderly, patients received treatment, and a mental health awareness camp was organized.
{"_id":"68cc3ed7b2e7ecec050f13c9","slug":"video-ayushman-cards-were-issued-for-the-elderly-patients-received-treatment-and-a-mental-health-awareness-camp-was-organized-2025-09-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Meerut: वृद्धों के बनाए आयुष्मान कार्ड, रोगियों को मिला उपचार, मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: वृद्धों के बनाए आयुष्मान कार्ड, रोगियों को मिला उपचार, मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन
मेरठ। सीएचसी दौराला में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आने वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाए गए। शिविर का शुभारंभ अतिथि शिवकुमार राणा ने फीता काटकर किया। सीएचसी प्रभारी डॉ. सचिन चौधरी ने मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया। सचिन चौधरी ने बताया कि 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम और राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों लोग पहुंचे और चिकित्सकों से परामर्श लिया। विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों को उपचार के बाद दवाई वितरित की गई। डॉ. ज्योति सिंह ने महिलाओं को टीकाकरण, गर्भवती होने के दौरान खान पान संबंधित जानकारी दी। शिविर में गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण, बीपी, मधुमेह, टीबी रोगी, मानसिक रोगियों की जांच और काउंसिल की गई। शिविर में 70 साल से ऊपर के वृद्धों के आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी बनाए गए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार सभी लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक है। गरीब लोगो के लिए अनेक स्वास्थ्य संबंधित योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका लाभ मिल रहा है। इस दौरान एसीएमओ कांति प्रसाद, मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान, रालोद नेता संजय पनवाड़ी, देवेंद्र पाल सिंह, हरेंद्र चौधरी, महकार सिंह, प्रवीन चौधरी, संजीव योगी, प्रशांत, भरत, रवि, डाॅ. विनीता, हरपाल, वीपी शर्मा, यशवीर राणा, बिजेंद्र सिंह, सोनी आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।