शहर में बुधवार देर रात सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल गई कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से जीरो बैलेंस वाले खातों से भी पैसे निकाले जा रहे हैं। इस सूचना के बाद शहर के विभिन्न एटीएमों पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
लोगों ने बिना बैलेंस के पैसे निकलने की उम्मीद में एटीएम पर लंबी लाइनें लगा दीं। कुछ जगहों पर इस कारण लोगों के बीच धक्का-मुक्की और मारामारी भी देखने को मिली। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना समेत अन्य थानों की पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने एटीएमों की सुरक्षा बढ़ाई और अफवाह फैलाने वाले करीब एक दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। साथ ही उनके मोबाइल और वाहन भी जब्त कर लिए गए।
ये भी पढ़ें: Jalore News: मुडतरा के पास आमने-सामने से भिड़ीं रोडवेज और निजी बस, दर्जनभर यात्री घायल, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस जांच में सामने आया कि इन युवकों ने ही यह झूठी सूचना सोशल मीडिया पर फैलाई थी। वहीं एसबीआई की वेबसाइट पर तकनीकी फॉल्ट की सूचना भी थी, जिसे ठगों से जुड़े कुछ युवक अपने फायदे के लिए फैलाना चाहते थे।
इस घटनाक्रम से शहरभर में चर्चा और हलचल का माहौल बन गया। अधिकारियों ने लोगों से शांत रहने और बिना पुष्टि की अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील की है।