Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una Students of Chintpurni College organised a drug de-addiction awareness rally with the Red Cross Society
{"_id":"68cbf0c74ab6637aed069ff8","slug":"video-una-students-of-chintpurni-college-organised-a-drug-de-addiction-awareness-rally-with-the-red-cross-society-2025-09-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: चिंतपूर्णी कॉलेज के विद्यार्थियों ने रेड क्रॉस सोसाइटी संग निकाली नशा मुक्ति जागरूकता रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: चिंतपूर्णी कॉलेज के विद्यार्थियों ने रेड क्रॉस सोसाइटी संग निकाली नशा मुक्ति जागरूकता रैली
राजकीय महाविद्यालय चिंतपूर्णी के विद्यार्थियों ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने और समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से महाविद्यालय में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लेकर समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। रैली के दौरान छात्र-छात्राएं झुग्गी झोपड़ी बस्ती तक पहुंचे और स्थानीय लोगों को नशे के नुकसान के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों ने बताया कि नशा न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बल्कि यह मानसिक और सामाजिक जीवन पर भी गहरा नकारात्मक असर डालता है। उन्होंने लोगों से नशे से दूरी बनाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की। रैली में सहभागी विद्यार्थियों ने नशा मुक्त समाज बनाने के लिए स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर सक्रिय योगदान देने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी की संयोजिका डॉ. ज्योति शर्मा ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना है, क्योंकि युवा पीढ़ी नशे की चपेट में सबसे अधिक आ रही है। उन्होंने कहा कि जागरूकता और शिक्षा ही नशा मुक्त समाज की ओर जाने का सबसे बड़ा साधन है। रैली में विद्यार्थियों ने स्लोगन और नारे लगाकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया और नशे के खिलाफ सामूहिक आवाज बुलंद की। इस रैली में रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफ की ओर से प्रोफेसर रितु जायसवाल, बृजेश शर्मा, गोविंद शर्मा, राकेश कुमार व नीलम शर्मा भी उपस्थित रहे और विद्यार्थियों के अभियान को सराहा। रैली के समापन पर विद्यार्थियों ने नशा त्यागने का संदेश देते हुए सभी से मिलकर नशा मुक्ति समाज की राह अपनाने का आग्रह किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।