{"_id":"69639297322ea1a3d10dd4ed","slug":"three-poklen-machines-seized-for-illegal-mining-in-nangal-tipper-challaned-una-news-c-93-1-ssml1047-177920-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: नंगल में अवैध खनन पर तीन पोकलेन मशीनें जब्त, टिपर का चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: नंगल में अवैध खनन पर तीन पोकलेन मशीनें जब्त, टिपर का चालान
विज्ञापन
विज्ञापन
विभाग की टीम ने स्वां नदी के किनारे स्थित गांव खेड़ा कलमोट के पास किया औचक निरीक्षण
शनिवार देर रात माइनिंग विभाग ने की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
नंगल (ऊना)। नंगल में अवैध माइनिंग के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई की गई। माइनिंग विभाग की टीम ने स्वां नदी के किनारे स्थित गांव खेड़ा कलमोट के पास औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अवैध खनन में संलिप्त तीन पोकलेन मशीनें जब्त की गईं, जबकि मौके पर मौजूद एक टिपर का चालान भी काटा गया। जब्त की गई सभी मशीनों और वाहनों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए नंगल पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सरकार के सख्त रुख को दोहराते हुए कहा कि अवैध माइनिंग न केवल सरकारी राजस्व की चोरी है, बल्कि इससे पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुंचता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन में शामिल कोई भी व्यक्ति या गिरोह, चाहे वह कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा। नंगल के एसडीएम सचिन पाठक ने बताया कि यह कार्रवाई एक ठोस रणनीति के तहत की गई, ताकि आरोपी मौके से भाग न सके। एसडीएम खनन विभाग के अधिकारी नरेंद्र, विभागीय टीम और स्थानीय पुलिस के संयुक्त सहयोग से इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। पंजाब सरकार ने सभी जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमित जांच और अचानक छापेमारी का अभियान लगातार जारी रहेगा।
Trending Videos
शनिवार देर रात माइनिंग विभाग ने की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
नंगल (ऊना)। नंगल में अवैध माइनिंग के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई की गई। माइनिंग विभाग की टीम ने स्वां नदी के किनारे स्थित गांव खेड़ा कलमोट के पास औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अवैध खनन में संलिप्त तीन पोकलेन मशीनें जब्त की गईं, जबकि मौके पर मौजूद एक टिपर का चालान भी काटा गया। जब्त की गई सभी मशीनों और वाहनों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए नंगल पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सरकार के सख्त रुख को दोहराते हुए कहा कि अवैध माइनिंग न केवल सरकारी राजस्व की चोरी है, बल्कि इससे पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुंचता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन में शामिल कोई भी व्यक्ति या गिरोह, चाहे वह कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा। नंगल के एसडीएम सचिन पाठक ने बताया कि यह कार्रवाई एक ठोस रणनीति के तहत की गई, ताकि आरोपी मौके से भाग न सके। एसडीएम खनन विभाग के अधिकारी नरेंद्र, विभागीय टीम और स्थानीय पुलिस के संयुक्त सहयोग से इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। पंजाब सरकार ने सभी जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमित जांच और अचानक छापेमारी का अभियान लगातार जारी रहेगा।