सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Una News ›   Drinking water pipes run through dirty drains, putting people's health at risk

Una News: गंदी नालियों से गुजर रहे पेयजल पाइप, लोगों का स्वास्थ्य दांव पर

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Sun, 11 Jan 2026 08:04 PM IST
विज्ञापन
Drinking water pipes run through dirty drains, putting people's health at risk
विज्ञापन
ग्रांउड रिपोर्ट
Trending Videos

जल में छल भाग : 4
जल शक्ति विभाग नहीं दे रहा कोई ध्यान
कई जगह हैं जंग लगी वर्षों पुरानी पाइपें
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। स्वच्छ जल को लेकर सरकारें और विभाग बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के दावे करते हैं। धरातल पर व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिला मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्राें में पेयजल के पाइप गंदी नालों से गुजर रहे हैं। इन्हें जंग लग रहा है। कई जगह पाइपों में रिसाव हो रहा है और गंदा पानी पेयजल में मिल रहा है। ऐसे में हमेशा जल जनित रोग फैलने की आशंका बनी रहती है। इसके चलते अस्पतालों में भी जल जनित रोग से संबंधित मामले सामने आते रहते हैं। जल शक्ति विभाग इस गंभीर समस्या पर कोई उचित कदम नहीं उठा रहा है। हालत यह है कि जिला मुख्यालय पर ही अव्यवस्थाओं का आलम है तो जिले के अन्य क्षेत्रों में कैसी व्यवस्था होगी, इससे ही इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
इसे लेकर जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया गया। इस दौरान पुराना होशियारपुर मार्ग पर कई स्थानों पर गंदी नालियों से होते हुए पेयजल पाइप बिछाए गए हैं। काफी समय से यह व्यवस्था है। शहर के पुराना होशियारपुर मार्ग के अलावा संतोषगढ़ मार्ग पर भी हालत कुछ ऐसी ही नजर आई। यहां भी पानी के पाइप गंदे पानी के नालों से गुजर रहे हैं। उधर, जलशक्ति विभाग सर्किल ऊना के अधीक्षण अभियंता ई. नरेश धीमान का कहना है कि संबंधित मंडलों के अधिशाषी अभियंताओं को पाइप लाइनों की लीकेज रोकने के लिए समय रहते उचित कदम उठाने की निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई अधिकारी लापरवाही बरतता है तो विभागीय नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


गृहिणी निर्मला कुमारी का कहना है कि साफ पानी सबका अधिकार है। शहर में कई स्थान ऐसे हैं कि जहां गंदे नालों से पानी के पाइप गुजर रहे हैं। इस व्यवस्था को सुधारने के लिए ध्यान देने की जरूरत है। ऐसे में अगर इन पाइपों रिसाव होने पर हमेशा जल जनित रोग फैलने का खतरा भी बना हुआ है।

गृहिणी रजनी चौहान ने कहा कि घरों में आने वाले पानी में कई बार गंदा पानी आ जाता है। ऐसे में अब अधिकतर लोगों ने घरों में आरओ फिल्टर लगवा लिए हैं। विभाग को इस समस्या पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। पानी की पाइपों को साफ जगह से बिछाया जाना चाहिए।

कोट
पानी से जल जनित रोग फैलने का खतरा होता हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी समय-समय पर साफ पानी के प्रयोग के लिए लोगों को जागरूक करता है। वर्तमान में तो जल जनित रोगों के मामले सामने नहीं आए हैं। बरसात में इन रोगों से संबंधित मामले बढ़ने की आशंका रहती है। -एसके वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed