{"_id":"68cb9bd7e0d7bf275c02d539","slug":"video-passengers-welcomed-at-varanasi-airport-with-tilak-dance-and-service-2025-09-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों का तिलक, नृत्य और सेवा भाव से स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों का तिलक, नृत्य और सेवा भाव से स्वागत
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्री सेवा दिवस विशेष कार्यक्रमों और जनभागीदारी आधारित गतिविधियों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एयरपोर्ट परिसर को सजाया गया और यात्रियों के लिए सांस्कृतिक, सामाजिक व स्वास्थ्य संबंधी आयोजन किए गए।
एयरपोर्ट पर आगमन करने वाले यात्रियों का पारंपरिक तिलक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से स्वागत किया गया, जबकि प्रस्थान हॉल में आयोजित लोक नृत्य ने स्थानीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। युवा प्रतिभाओं के लिए एयरपोर्ट पर क्विज़ व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई, साथ ही कक्षा 10वीं–12वीं के छात्रों को एयरपोर्ट भ्रमण और विमानन करियर पर मार्गदर्शन दिया गया।
पर्यावरण संरक्षण संदेश के तहत एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, जिसमें स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों और एयरपोर्ट कर्मियों ने सहभागिता की। सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत एयरपोर्ट परिसर में रक्तदान शिविर और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कियोस्क (बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन आदि) लगाए गए। साथ ही, टर्मिनल के बाहर ऑटो–टैक्सी चालकों के लिए विशेष नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन हुआ।
यात्रियों से प्रत्यक्ष सुझाव एकत्र किए गए और चयनित इन्फ्लुएंसर्स व ब्लॉगर्स के माध्यम से एयरपोर्ट की सेवाओं को डिजिटल माध्यम पर प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक (उत्तरी क्षेत्र) देवेन्द्र कुमार गौतम भी उपस्थित रहे। उन्होंने एयरपोर्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ यात्री सेवा की गुणवत्ता की समीक्षा की तथा यात्रियों से सीधे संवाद कर उनकी अपेक्षाएँ और सुझाव सुने।
गौतम ने कहा कि एयरपोर्ट प्राधिकरण यात्रियों को बेहतर अनुभव और विश्वस्तरीय सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। एयरपोर्ट निदेशक ने भी कार्यक्रम का संचालन करते हुए यात्रियों को सर्वोत्तम सेवा का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने कहा
यात्री सेवा दिवस केवल एक दिन का आयोजन नहीं है, बल्कि यात्रियों, कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय के साथ स्थायी और सकारात्मक संबंध बनाने का अवसर है। हमारा लक्ष्य है कि वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों को सहज, सुरक्षित और सम्मानजनक सेवाएं मिलती रहें।
कार्यक्रम के दौरान भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, आपातकालीन चिकित्सा सेवाएँ और कोविड–संबंधित दिशा–निर्देशों का कड़ाई से पालन किया गया।
इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने कहा
यात्री सेवा दिवस केवल एक दिन का आयोजन नहीं है, बल्कि यात्रियों, कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय के साथ स्थायी और सकारात्मक संबंध बनाने का अवसर है। हमारा लक्ष्य है कि वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों को सहज, सुरक्षित और सम्मानजनक सेवाएँ मिलती रहें।
कार्यक्रम के दौरान भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, आपातकालीन चिकित्सा सेवाएँ और कोविड–संबंधित दिशा–निर्देशों का कड़ाई से पालन किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।