{"_id":"68cbee17e50902eedb0893bc","slug":"video-anger-over-not-receiving-honorarium-for-summer-and-winter-vacations-in-bageshwar-2025-09-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bageshwar: ग्रीष्मावकाश और शीतावकाश का मानदेय नहीं मिलने से आक्रोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar: ग्रीष्मावकाश और शीतावकाश का मानदेय नहीं मिलने से आक्रोश
ग्रीष्मावकाश और शीतावकाश का मानदेय नहीं मिलने से अतिथि शिक्षकों में रोष है। आक्रोशित अतिथि शिक्षकों ने सीईओ कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर धरना दिया। डीएम को ज्ञापन देकर जल्द मानदेय का भुगतान कराने की मांग की। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष महेश चंद्र टम्टा के नेतृत्व में जिलेभर के विद्यालयों में तैनात अतिथि शिक्षक सीईओ कार्यालय पहुंचे। अतिथि शिक्षकों का कहना कि जून 2024, जनवरी और जून 2025 के दीर्घावकाश का मानदेय अब तक नहीं दिया गया है। कहा कि अल्प वेतन में काम करने वाले अतिथि शिक्षकों को मानेदय नहीं मिलने से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व ने एक अगस्त 2025 से मूल विषय पढ़ाने के अतिरिक्त अन्य सभी कार्यों के बहिष्कार का एलान किया है। बावजूद इसके विभाग की ओर से अतिथि शिक्षकों को छात्रवृत्ति परीक्षा में ड्यूटी देने को कहा गया था। कहा कि अतिथि शिक्षक अब अधिक उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस मौके पर हिमांशु भट्ट, मोनिका सेमवाल, बबली, रेखा, बबीता बिष्ट, शशि फर्स्वाण, किरन असवाल, भावना आर्या समेत तमाम अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।