Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
Residents of Sector Gamma-1 are victims of negligence and neglect of Greater Noida Authority
{"_id":"68cc3f592c7a2f81fc09ce13","slug":"video-residents-of-sector-gamma-1-are-victims-of-negligence-and-neglect-of-greater-noida-authority-2025-09-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"अमर उजाला संवाद: बंद स्ट्रीट लाइट, ओवरफ्लो सीवर और सड़कों पर फैली गंदगी, जानें क्या बोले सेक्टर गामा के लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला संवाद: बंद स्ट्रीट लाइट, ओवरफ्लो सीवर और सड़कों पर फैली गंदगी, जानें क्या बोले सेक्टर गामा के लोग
नोएडा ब्यूरो
Updated Thu, 18 Sep 2025 10:50 PM IST
Link Copied
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-1 के निवासी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही व अनदेखी का शिकार है। सेक्टर में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी हैं। क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई न होने, सीवर ओवरफ्लो, स्ट्रीट लाइट खराब होने और लावारिस कुत्ते व बंदरों के आतंक ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। पार्कों की दुर्दशा, पानी की किल्लत और सुरक्षा व्यवस्था की कमी से निवासी स्वयं को असुरक्षित और ठगा सा महसूस कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-1 के निवासियों ने मंगलवार को अमर उजाला सेक्टर संवाद कार्यक्रम में यहां की समस्याओं से अवगत कराया। निवासियों का कहना है कि सफाईकर्मी सेक्टर में सिर्फ नाम के लिए सफाई कर रहे है। जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सीवरों की सफाई नहीं होने से ओवरफ्लो होकर बह रहे है। गंदे पानी से उठने वाली बदबू से लोगों का बुरा हाल है। पार्कों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। साथ ही पार्कों में पेड व घास की कटाई नहीं हुई है। मुख्य मार्गों पर स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी। इससे रात के समय महिला व बच्चों का घर से निकलना कठिन हो रहा है। शाम होते ही सेक्टर में अंधेरा छा जाता है। लावारिस कुत्ते व बंदरों के कारण महिला, बुजुर्ग व बच्चों का घर से निकलना दूभर हो गया है। सेक्टर में मच्छर का लार्वा पनप रहा है। लेकिन प्राधिकरण की ओर से फॉगिंग का छिड़काव नहीं हुआ है। निवासियों का आरोप है कि सेक्टर की समस्याओं के समाधान के लिए कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में शिकायत कर चुके है। लेकिन अधिकारियों का शिकायत पर कोई ध्यान नहीं रहता है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-1 के निवासियों ने मंगलवार को अमर उजाला सेक्टर संवाद कार्यक्रम में यहां की समस्याओं से अवगत कराया। निवासियों का कहना है कि सफाईकर्मी सेक्टर में सिर्फ नाम के लिए सफाई कर रहे है। जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सीवरों की सफाई नहीं होने से ओवरफ्लो होकर बह रहे है। गंदे पानी से उठने वाली बदबू से लोगों का बुरा हाल है। पार्कों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। साथ ही पार्कों में पेड व घास की कटाई नहीं हुई है। मुख्य मार्गों पर स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी। इससे रात के समय महिला व बच्चों का घर से निकलना कठिन हो रहा है। शाम होते ही सेक्टर में अंधेरा छा जाता है। लावारिस कुत्ते व बंदरों के कारण महिला, बुजुर्ग व बच्चों का घर से निकलना दूभर हो गया है। सेक्टर में मच्छर का लार्वा पनप रहा है। लेकिन प्राधिकरण की ओर से फॉगिंग का छिड़काव नहीं हुआ है। निवासियों का आरोप है कि सेक्टर की समस्याओं के समाधान के लिए कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में शिकायत कर चुके है। लेकिन अधिकारियों का शिकायत पर कोई ध्यान नहीं रहता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।