सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   sand e auction ranchi khunti revenue 347 crore new policy benefits government

Jharkhand: बालू खनन में ई-नीलामी का धमाका, रांची-खूंटी से 347 करोड़ की कमाई, नई नीति बनी सरकार की गेमचेंजर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Fri, 19 Sep 2025 01:45 PM IST
विज्ञापन
सार

झारखंड सरकार की नई बालू खनन नीति-2025 के तहत पहली बार हुई ई-नीलामी में रांची और खूंटी जिलों ने सबसे ज्यादा योगदान दिया। इस नीलामी से राज्य सरकार को कुल 347.55 करोड़ रुपए की आमदनी हुई, जिसमें अकेले रांची से 246.27 करोड़ और खूंटी से 101.28 करोड़ रुपए मिले।

sand e auction ranchi khunti revenue 347 crore new policy benefits government
हेमंत सोरेन - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड सरकार की नई बालू खनन नीति-2025 ने राज्य को राजस्व के क्षेत्र में नई ऊंचाई दिलाई है। इस नीति के तहत पहली बार हुई ई-नीलामी ने सरकार के खजाने को भरने के साथ-साथ पारदर्शिता और विश्वास का नया अध्याय भी खोला है। राजधानी रांची और खूंटी जिले ने इस नीलामी में सबसे अधिक योगदान दिया और कुल 347.55 करोड़ रुपए की आमदनी दर्ज की गई।

loader


राजधानी रांची ई-नीलामी में सबसे आगे रही। यहां 19 बालू घाटों की नीलामी से ही सरकार को 246.27 करोड़ रुपए की आमदनी हुई। इसमें ग्रुप-ए से 80.49 करोड़ रुपए, ग्रुप-बी से 100.47 करोड़ रुपए और ग्रुप-सी से 65.30 करोड़ रुपए की आमदनी हुई। इस बोली में एनकेएएस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और समर्थ-एड-प्रोटेक्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों ने बड़ी सफलता हासिल की। विशेषज्ञों का मानना है कि रांची की यह उपलब्धि न केवल राजधानी की अहमियत को दर्शाती है बल्कि खनन क्षेत्र में निवेशकों के बढ़ते भरोसे को भी बताती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


खूंटी जिले में हुई नीलामी भी सरकार के लिए बेहद सफल रही। यहां के तीन ग्रुपों की नीलामी से 101.28 करोड़ रुपए की आमदनी हुई। इसमें ग्रुप-ए से 32.07 करोड़ रुपए, ग्रुप-बी से 30.74 करोड़ रुपए और ग्रुप-सी से 38.46 करोड़ रुपए की आय दर्ज हुई। इस नीलामी में एस्बोलस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड और एयरो सॉफ्ट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों ने सबसे ऊंची बोली लगाकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें:  जतरा मेले में चाउमीन खाने से 35 बच्चे बीमार, समय पर इलाज से बची जान


अधिकारियों का कहना है कि ई-नीलामी प्रणाली ने न केवल सरकार की आमदनी बढ़ाई है, बल्कि बालू खनन क्षेत्र में भ्रष्टाचार और कालाबाजारी की गुंजाइश भी समाप्त कर दी है। अब खनन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और इससे आम जनता को भी राहत मिलेगी। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह पहल झारखंड की अर्थव्यवस्था में स्थिरता और मजबूती लाएगी। साथ ही सरकार के पास विकास योजनाओं में निवेश करने के लिए और संसाधन उपलब्ध होंगे।

सरकार को उम्मीद है कि आने वाले चरणों में अन्य जिलों की नीलामी से भी और अधिक राजस्व प्राप्त होगा। इससे राज्य के खजाने में भारी वृद्धि होगी और झारखंड विकास की नई राह पर आगे बढ़ सकेगा। रांची और खूंटी की यह सफलता साबित करती है कि सही नीति और पारदर्शिता से राज्य की तस्वीर बदली जा सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed