सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand News: Anger erupted on streets on Teachers' Day, teachers burnt copies of DSE's order

Jharkhand News: शिक्षक दिवस पर सड़कों पर उमड़ा गुस्सा, शिक्षकों ने डीएसई के आदेश की प्रतियां जलाईं; जानें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Fri, 05 Sep 2025 07:56 PM IST
विज्ञापन
सार

Jharkhand News: आंदोलन कर रहे शिक्षकों ने आरोप लगाया कि हिंदी टिप्पण को आधार बनाते हुए जिले के लगभग तीन हजार शिक्षकों की जुलाई माह से वार्षिक वेतन वृद्धि रोक दी गई है। वहीं 23 जिलों के शिक्षकों को यह लाभ समय पर दिया गया।

Jharkhand News: Anger erupted on streets on Teachers' Day, teachers burnt copies of DSE's order
शिक्षक दिवस पर प्रदर्शन करते शिक्षक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिक्षक दिवस जैसे सम्मान के दिन पर जहां एक ओर विद्यालयों और संस्थानों में समारोह का आयोजन हो रहा था, वहीं राजधानी रांची की सड़कों पर हजारों शिक्षक सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। विरोध जताने के लिए शिक्षकों ने डीएसई बादल राज के आदेश की प्रतियां जलाकर अपनी नाराजगी दर्ज कराई।

loader
Trending Videos

 
शिक्षा परिसर से निकला आक्रोश का जुलूस
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, रांची इकाई के आह्वान पर यह आंदोलन पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया। जिले के सभी प्रखंडों से जुटे प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षक कचहरी चौक स्थित शिक्षा परिसर में एकत्र हुए। सर्वप्रथम उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की, उसके बाद जुलूस की शक्ल में नागा बाबा खटाल की ओर बढ़े।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
आदेश के खिलाफ नारेबाजी
शिक्षकों का आक्रोश जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) बादल राज के उस आदेश को लेकर था, जिसमें वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए हिंदी टिप्पण और प्रारूपण परीक्षा पास करने के साथ प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी से शपथ पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है। नाराज शिक्षकों ने आदेश की प्रतियां जलाकर नारेबाजी की ‘अफसरशाही तानाशाही नहीं चलेगी, शिक्षकों का अपमान बंद करो, शिक्षक एकता जिंदाबाद’।

यह भी पढ़ें- Jharkhand Crime: बोकारो उपायुक्त के नाम से साइबर ठगी की कोशिश, फर्जी वाट्सएप नंबर से भेजे जा रहे भ्रामक संदेश
 
तीन हजार शिक्षक वेतन वृद्धि से वंचित
आंदोलन कर रहे शिक्षकों ने आरोप लगाया कि हिंदी टिप्पण को आधार बनाते हुए जिले के लगभग तीन हजार शिक्षकों की जुलाई माह से वार्षिक वेतन वृद्धि रोक दी गई है। वहीं 23 जिलों के शिक्षकों को यह लाभ समय पर दिया गया। इससे रांची जिले के शिक्षकों में भारी आक्रोश है।

यह भी पढ़ें- Eid-ul-Miladunnabi: इस्लामिक झंडा उखाड़े जाने से मचा बवाल, गुस्साए लोगों ने विरोध में जाम की सड़क; यातायात ठप
 
संघ के नेताओं ने जताया आक्रोश
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केशरी, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद और जिला अध्यक्ष सलीम सहाय ने कहा कि डीएसई बादल राज का आदेश अव्यावहारिक और शिक्षकों को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने वाला है। उन्होंने इसे शिक्षा विभाग की कार्य संस्कृति का उदाहरण बताते हुए चेतावनी दी कि अगर आदेश वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed