सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand News: CITU protests against new labor codes, Labor Department office surrounded in Ranchi

Jharkhand News: नए लेबर कोड के खिलाफ CITU ने रांची में श्रम विभाग कार्यालय का किया घेराव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Tue, 16 Dec 2025 05:01 PM IST
सार

Ranchi News: रांची में CITU के नेतृत्व में श्रमिक संगठनों ने नए लेबर कोड के विरोध में श्रम विभाग कार्यालय का घेराव किया। नेताओं ने बिना चर्चा कानून लाने, ठेका प्रथा बढ़ने और मजदूरों के लोकतांत्रिक अधिकार कमजोर होने का आरोप लगाया।
 

विज्ञापन
Jharkhand News: CITU protests against new labor codes, Labor Department office surrounded in Ranchi
नए लेबर कोड के खिलाफ CITU ने किया प्रदर्शन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्र सरकार द्वारा पारित चार नए लेबर कोड के खिलाफ देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के तहत राजधानी रांची में भी भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (CITU) के नेतृत्व में श्रमिक संगठनों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान श्रम विभाग कार्यालय का घेराव किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मजदूर और संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए।

Trending Videos

 
बिना चर्चा कानून लाने का आरोप
मौके पर CITU के प्रदेश महासचिव बिस्वजीत डे ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चारों लेबर कोड मजदूर संगठनों से किसी भी तरह की चर्चा किए बिना लाए गए हैं। उनका कहना था कि कोविड काल के दौरान इन कानूनों को पारित किया गया, जिसका उस समय भी मजदूर संगठनों ने विरोध किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
बातचीत के बिना लागू करने की कोशिश पर आपत्ति
बिस्वजीत डे ने कहा कि अब इन लेबर कोड को मजदूर संगठनों से बातचीत किए बिना लागू करने का प्रयास किया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इसे श्रमिक हितों की अनदेखी बताते हुए कहा कि सरकार संवाद के रास्ते से दूर जा रही है।

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: धनबाद में तीन मंजिला मकान में भीषण आग लगने से मची अफरातफरी, दो लोगों की मौत; छह घायल
 
स्थायी रोजगार पर खतरे की आशंका
सीटू के प्रदेश महासचिव ने आरोप लगाया कि नए लेबर कोड लागू होने से ठेका प्रथा और अस्थायी रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थायी नौकरियों की संख्या में भारी कमी आने की आशंका है, जिससे मजदूरों की सुरक्षा और भविष्य पर संकट खड़ा हो जाएगा।
 
मजदूर अधिकारों के कमजोर होने का दावा
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इन कानूनों से यूनियन बनाने, सामूहिक सौदेबाजी और हड़ताल जैसे मजदूरों के लोकतांत्रिक अधिकार कमजोर होंगे। उन्होंने लेबर कोड को मजदूर विरोधी बताते हुए इसे कॉरपोरेट हितों को बढ़ावा देने वाला करार दिया।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed