सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand Railway Group D Exam Fraud exposed wife's brother caught taking exam in place of brother-in-law

Jharkhand Crime: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में फर्जीवाड़ा उजागर, जीजा की जगह पत्नी का भाई परीक्षा देते पकड़ा गया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Tue, 16 Dec 2025 09:16 PM IST
सार

Jharkhand Crime: रांची के नामकुम में रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के दौरान जीजा की जगह उसकी पत्नी का भाई परीक्षा देते पकड़ा गया। बायोमेट्रिक जांच में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ, आरोपी गिरफ्तार किया गया और मामले में आगे की जांच जारी है।
 

विज्ञापन
Jharkhand Railway Group D Exam Fraud exposed wife's brother caught taking exam in place of brother-in-law
आरोपी लालू कुमार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में आयोजित रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़े का एक गंभीर मामला सामने आया है। परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान एक युवक को दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने की कोशिश करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता पर उठने वाले सवालों के बीच सुरक्षा व्यवस्था की भूमिका भी सामने आई।

Trending Videos

 
आरोपी की पहचान और परीक्षा में शामिल होने की कोशिश
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक की पहचान लालू कुमार उर्फ अनीश कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार के गया जिले का निवासी है। वह अपने जीजा जवाहर प्रसाद की जगह रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचा था। प्रारंभिक जांच में उसने स्वयं को वास्तविक अभ्यर्थी बताकर परीक्षा में शामिल होने का प्रयास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
बायोमेट्रिक सत्यापन में सामने आई गड़बड़ी
परीक्षा प्रक्रिया के तहत जब बायोमेट्रिक जांच की गई तो आरोपी के फिंगरप्रिंट और परीक्षा आवेदन में दर्ज बायोमेट्रिक डेटा का मिलान नहीं हो पाया। तकनीकी सत्यापन में इस असमानता के सामने आते ही परीक्षा केंद्र पर तैनात कर्मियों को संदेह हुआ और मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रशासन को सूचित किया गया।
 
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और स्वीकारोक्ति
सूचना मिलते ही नामकुम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने जीजा की जगह परीक्षा देने आया था। इसके बाद पुलिस ने उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- Jharkhand Crime: जमशेदपुर में महिला चौकीदार की निर्मम हत्या, हादसे का रूप देने की साजिश बेनकाब
 
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस फर्जीवाड़े में किसी अन्य व्यक्ति या संगठित गिरोह की भूमिका तो नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
परीक्षा सुरक्षा व्यवस्था की अहमियत फिर हुई साबित
इस घटना के बाद रेलवे भर्ती परीक्षा में लागू बायोमेट्रिक जांच प्रणाली और सुरक्षा इंतजामों की उपयोगिता एक बार फिर सामने आई है। प्रशासन का कहना है कि परीक्षा की निष्पक्षता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए ऐसे सख्त उपाय आगे भी जारी रहेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed