{"_id":"689efca806f64783d10fc085","slug":"jharkhand-news-cm-hoists-national-flag-in-ancestral-village-says-this-day-of-pride-for-every-indian-2025-08-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: सीएम ने पैतृक गांव में किया ध्वजारोहण, कहा- स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के लिए सम्मान का दिन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: सीएम ने पैतृक गांव में किया ध्वजारोहण, कहा- स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के लिए सम्मान का दिन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 15 Aug 2025 02:53 PM IST
सार
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने पैतृक गांव नेमरा में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास, गरीबों और किसानों की समृद्धि तथा आदिवासी-परंपराओं की रक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) पहुंचकर ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस दौरान पूरा गांव देशभक्ति के गीतों और नारों से गूंज उठा।
Trending Videos
मुख्यमंत्री ने तिरंगे को नमन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के लिए गर्व और सम्मान का दिन है। यह हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों और संघर्ष की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत और झारखंड बनाने के लिए हमें आपसी एकता, भाईचारे और विकास की राह पर लगातार आगे बढ़ते रहना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन ने ई-रिक्शा चलाकर लिया शिबू सोरेन श्रद्धांजलि समारोह की तैयारियों का जायजा
उन्होंने राज्य की जनता को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं तथा युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा, रोजगार और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास, गरीबों और किसानों की समृद्धि तथा आदिवासी-परंपराओं की रक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।