{"_id":"686f444924924dbec40ee421","slug":"jharkhand-news-home-minister-amit-shah-arrives-in-ranchi-to-chair-eastern-zonal-council-meeting-today-2025-07-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: गृहमंत्री अमित शाह रांची पहुंचे, आज पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में करेंगे अध्यक्षता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: गृहमंत्री अमित शाह रांची पहुंचे, आज पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में करेंगे अध्यक्षता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 10 Jul 2025 10:10 AM IST
सार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रांची में पूर्वी क्षेत्रीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने कल देर शाम यहां पहुंचे। बैठक आज 11 बजे शुरू होने वाली है, जिसमें तीन राज्यों के मुख्यमंत्री भाग लेंगे और तीनों राज्यों की साझा समस्याओं पर चर्चा करेंगे।
विज्ञापन
केंद्रीय गृहमंत्री रांची पहुंचे
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार देर शाम रांची पहुंचे। उनके आगमन पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और पुष्पवर्षा की। इस दौरान अमित शाह ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए अपनी गाड़ी से उतरकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका अभिवादन स्वीकार किया। गृह मंत्री से मिलकर कार्यकर्ता उत्साहित और गदगद नजर आए।
Trending Videos
एयरपोर्ट से अमित शाह सीधे होटल रवाना हुए, जहां रात्रि विश्राम के बाद आज 10 जुलाई को वे पूर्वी क्षेत्रीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस अहम बैठक में तीन राज्यों के मुख्यमंत्री भाग लेंगे। इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा रांची पहुंच चुके हैं, जहां कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने उनका स्वागत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: श्रावणी मेला देवघर का आज से शुभारंभ: बाबाधाम आकर महादेव का जलाभिषेक करेंगे लाखों शिवभक्त, जानिए पूरी तैयारियां
बैठक की मेजबानी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। बैठक आज सुबह 11 बजे शुरू होने वाली है। इसके प्रारंभिक सत्र में केंद्र सरकार की ओर से डेढ़ घंटे का प्रेजेंटेशन होगा। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोनों 10-10 मिनट तक संबोधन देंगे।
बैठक में बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री अपनी-अपनी बात रखेंगे। साथ ही तीनों राज्यों की साझा समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक को लेकर होटल और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।