{"_id":"6585764f22e0cdfbdb02adb4","slug":"jharkhand-updates-maoists-blow-up-railway-tracks-in-jharkhand-13-trains-cancelled-and-one-diverted-2023-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand Updates: माओवादियों के हमले के बाद रेलवे ने रद्द की 13 ट्रेनें, इंडिया गठबंधन का विरोध मार्च","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand Updates: माओवादियों के हमले के बाद रेलवे ने रद्द की 13 ट्रेनें, इंडिया गठबंधन का विरोध मार्च
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: श्वेता महतो
Updated Fri, 22 Dec 2023 05:13 PM IST
सार
चक्रधरपुर डिवीजन के सहायक वाणिज्य प्रबंधक विनीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह नौ बजे ट्रेनों का परिचालन बहाल कर दिया गया था।
विज्ञापन
ट्रेन (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
प्रतिबंधित सीपीआई(एम) के सदस्यों ने झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के रेलवे ट्रैक के एक हिस्से को विस्फोट से उड़ा दिया। इस घटना के बाद हावड़ा-मुंबई मार्ग पर ट्रेने कई घंटों तक बाधित रही। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद 13 ट्रेनों को रद्द किया गया वहीं एक का मार्ग परिवर्तित किया गया।
शुरू हुआ ट्रैक ठीक करने का काम
यह घटना गुरुवार की देर रात दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में महादेवसाल और पोसोइता स्टेशनों के बीच घटी। पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा, इलाके में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम शुक्रवार की सुबह से शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि माओवादियों के पास बैनर और पोस्टर भी था।
दो से तीन मीटर तक रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त
चक्रधरपुर डिवीजन के सहायक वाणिज्य प्रबंधक विनीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह नौ बजे ट्रेनों का परिचालन बहाल कर दिया गया था। एक रेलवे विज्ञप्ति में इस घटना का जिक्र करते हुए कहा गया, गुरुवार की रात करीब 10:08 बजे महादेवसाल और पोसोइता स्टेशनों के बीच विस्फोट हुआ। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रेनों का परिचालन बहाल कर लिया गया है और यात्रियों की सुविधा भी सुनिश्चित कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण दो से तीन मीटर तक ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है। इस घटना के बाद समरसता एक्सप्रेस के मार्ग को परिवर्तित किया गया। टाटा इट्वारी समेत कई एमईएमयू की ट्रेनों को रद्द किया गया है। बता दें कि प्रतिबंधित माओवादी ग्रुप 16 दिसंबर से विरोध सप्ताह मना रहे हैं और शुक्रवार को भारत बंद का एलान किया था।
Trending Videos
शुरू हुआ ट्रैक ठीक करने का काम
यह घटना गुरुवार की देर रात दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में महादेवसाल और पोसोइता स्टेशनों के बीच घटी। पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा, इलाके में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम शुक्रवार की सुबह से शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि माओवादियों के पास बैनर और पोस्टर भी था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो से तीन मीटर तक रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त
चक्रधरपुर डिवीजन के सहायक वाणिज्य प्रबंधक विनीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह नौ बजे ट्रेनों का परिचालन बहाल कर दिया गया था। एक रेलवे विज्ञप्ति में इस घटना का जिक्र करते हुए कहा गया, गुरुवार की रात करीब 10:08 बजे महादेवसाल और पोसोइता स्टेशनों के बीच विस्फोट हुआ। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रेनों का परिचालन बहाल कर लिया गया है और यात्रियों की सुविधा भी सुनिश्चित कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण दो से तीन मीटर तक ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है। इस घटना के बाद समरसता एक्सप्रेस के मार्ग को परिवर्तित किया गया। टाटा इट्वारी समेत कई एमईएमयू की ट्रेनों को रद्द किया गया है। बता दें कि प्रतिबंधित माओवादी ग्रुप 16 दिसंबर से विरोध सप्ताह मना रहे हैं और शुक्रवार को भारत बंद का एलान किया था।
सांसदों के निलंबन मामले पर झारखंड में विरोध मार्च
झारखंड में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने सांसदों के निलंबन मामले पर विरोध मार्च निकाला है। यह मार्च रांची के जिला स्कूल से निकालकर राजभवन तक निकाला गया। इस मार्च में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने हिस्सा लिया। उन्होंने भगवा पार्टी को तानाशाह कहा।
राजभवन के पास भीड़ को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से सांसदों को निलंबित किया गया है वह तानाशाह जैसा है। हम यहां भाजपा के तानाशाही बर्ताव के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें कि ससद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा से 100 और राज्यसभा से 46 सांसदों को निलंबित किया गया है। दरअसल, ये सभी सांसद 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
राजभवन के पास भीड़ को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से सांसदों को निलंबित किया गया है वह तानाशाह जैसा है। हम यहां भाजपा के तानाशाही बर्ताव के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें कि ससद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा से 100 और राज्यसभा से 46 सांसदों को निलंबित किया गया है। दरअसल, ये सभी सांसद 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।