{"_id":"68afd1013039117cb1035ad7","slug":"last-day-of-jharkhand-assembly-supplementary-monsoon-session-chances-of-uproar-in-house-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का आज अंतिम दिन, सदन में हंगामे के आसार; सत्ता पक्ष ने कसी कमर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का आज अंतिम दिन, सदन में हंगामे के आसार; सत्ता पक्ष ने कसी कमर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Thu, 28 Aug 2025 09:16 AM IST
सार
Jharkhand Assembly Supplementary Monsoon: झारखंड विधानसभा के अनुपूरक मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। वहीं, इस मौके पर हंगामे के आसार को देखते हए सत्ता पक्ष ने कमर कस ली है। इसके बाद भी जोरदार टकराव की आशंका बनी हुई है।
विज्ञापन
फाइल फोटो: विधानसभा सदन के अंदर बैठे हुए सदस्य।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड विधानसभा का अनुपूरक मानसून सत्र गुरुवार को अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। 22 अगस्त से प्रारंभ हुए इस सत्र में राज्य सरकार ने अनुपूरक बजट पेश करने के साथ-साथ पांच अहम विधेयक और प्रस्ताव सदन में रखे। इनमें सबसे चर्चित राज्य विश्वविद्यालय विधेयक-2025 है, जिसके तहत कुलपति की नियुक्ति सहित कई अधिकार राज्यपाल से लेकर राज्य सरकार को दिए गए हैं।
सत्र के दौरान लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव देखने को मिला। सत्ता पक्ष जहां एसआईआर और संसद में पेश 130वां संविधान संशोधन के खिलाफ सड़क से सदन तक विरोध करता रहा, वहीं विपक्ष ने रिम्स-2 परियोजना, पूर्व भाजपा नेता सूर्या हांसदा हत्या मामले की सीबीआई जांच और जनसमस्याओं को मुद्दा बनाकर हंगामा किया। हालांकि जनता से जुड़ी कई अहम समस्याओं पर गहन चर्चा नहीं हो पाई।
ये भी पढ़ें- Bihar News : राजधानी पटना में डेंगू का प्रकोप, 24 घंटे में 10 नए मामले आए सामने; एनएमसीएच में की गई है व्यवस्था
शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग
आज यानी अंतिम दिन सदन में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगने की संभावना है। मुख्यमंत्री प्रश्नकाल होने की उम्मीद।रिम्स-2 का नाम बदलकर ‘शिबू सोरेन मेडिकल कॉलेज’ रखने के प्रस्ताव पर निर्णय। शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग पर सदन से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। सत्ता पक्ष ने मंगलवार को एसआईआर के खिलाफ कांग्रेस और राजद के सहयोग से प्रस्ताव पारित कराया था।
इस पर विपक्ष आज फिर से सदन के भीतर और बाहर आक्रामक रुख अपना सकता है। ऐसे में अंतिम दिन भी जोरदार हंगामे और टकराव की आशंका बनी हुई है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: बॉर्डर पर सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी
Trending Videos
सत्र के दौरान लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव देखने को मिला। सत्ता पक्ष जहां एसआईआर और संसद में पेश 130वां संविधान संशोधन के खिलाफ सड़क से सदन तक विरोध करता रहा, वहीं विपक्ष ने रिम्स-2 परियोजना, पूर्व भाजपा नेता सूर्या हांसदा हत्या मामले की सीबीआई जांच और जनसमस्याओं को मुद्दा बनाकर हंगामा किया। हालांकि जनता से जुड़ी कई अहम समस्याओं पर गहन चर्चा नहीं हो पाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Bihar News : राजधानी पटना में डेंगू का प्रकोप, 24 घंटे में 10 नए मामले आए सामने; एनएमसीएच में की गई है व्यवस्था
शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग
आज यानी अंतिम दिन सदन में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगने की संभावना है। मुख्यमंत्री प्रश्नकाल होने की उम्मीद।रिम्स-2 का नाम बदलकर ‘शिबू सोरेन मेडिकल कॉलेज’ रखने के प्रस्ताव पर निर्णय। शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग पर सदन से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। सत्ता पक्ष ने मंगलवार को एसआईआर के खिलाफ कांग्रेस और राजद के सहयोग से प्रस्ताव पारित कराया था।
इस पर विपक्ष आज फिर से सदन के भीतर और बाहर आक्रामक रुख अपना सकता है। ऐसे में अंतिम दिन भी जोरदार हंगामे और टकराव की आशंका बनी हुई है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: बॉर्डर पर सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी