{"_id":"6973b0a669ef123f790a9dfc","slug":"miscreants-set-fire-to-three-school-buses-and-van-in-bokaro-jharkhand-police-investigating-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: बोकारो में शरारती तत्वों ने स्कूल की 3 बसों और एक वैन को किया आग के हवाले, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: बोकारो में शरारती तत्वों ने स्कूल की 3 बसों और एक वैन को किया आग के हवाले, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बोकारो
Published by: प्रशांत तिवारी
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:03 PM IST
विज्ञापन
सार
Jharkhand: बोकारो जिले के गुरुकुल पब्लिक स्कूल में देर रात अज्ञात लोगों ने स्कूल बसों को आग के हवाले कर दिया। आरोपियों ने वारदात से पहले सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्कूल बस की सांकेतिक फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के बोकारो जिले में शरारती तत्वों ने एक निजी स्कूल के परिसर में खड़ी तीन बसों और एक वैन में आग लगा दी। पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी। चास के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) प्रवीण कुमार ने बताया कि पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के काशीझरिया स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में अज्ञात लोगों ने चार बसों और एक वैन में आग लगा दी। हालांकि, स्कूल कर्मचारियों की सतर्कता से एक बस को बचा लिया गया।
काटे सीसीटीवी कैमरों के तार
पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए थे, ताकि उनकी गतिविधियां कैमरे में कैद न हो सकें। स्कूल के निदेशक कृष्ण गोपाल पांडेय ने बताया कि इस घटना में स्कूल को करीब 1.8 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को रोज की तरह स्कूल की छुट्टी के बाद ड्राइवर बच्चों को घर छोड़कर सभी बसों को गैरेज में खड़ा कर चले गए थे।
गुरुवार देर रात घटना को दिया गया अंजाम
निदेशक के अनुसार, गुरुवार देर रात स्कूल के सुरक्षा गार्ड देवी लाल महतो गैरेज के पास बने एक कमरे में सो रहे थे। तभी उन्हें गैरेज से कुछ आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने दरवाज़ा खोलने की कोशिश की तो पाया कि दरवाजा बाहर से बंद था। इसके बाद उन्होंने खिड़की से देखा कि गैरेज में खड़ी बसों में आग लगी हुई है। इसके बाद गार्ड ने तुरंत स्कूल निदेशक को फोन कर घटना की सूचना दी।
ये भी पढ़ें: यूजीसी एक्ट 2026 के विरोध में रांची की सड़कों पर उतरे छात्र, केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
स्कूल के निदेशक ने दर्ज कराई शिकायत
निदेशक ने बताया,'मैं भी मौके पर जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मेरा दरवाज़ा भी बाहर से बंद था। इसके बाद मैंने हॉस्टल के एक छात्र को बुलाकर दरवाजा खुलवाया और फिर गार्ड के कमरे का दरवाजा खोलकर पुलिस को सूचना दी।' इस मामले में स्कूल निदेशक ने पिंड्राजोरा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
Trending Videos
काटे सीसीटीवी कैमरों के तार
पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए थे, ताकि उनकी गतिविधियां कैमरे में कैद न हो सकें। स्कूल के निदेशक कृष्ण गोपाल पांडेय ने बताया कि इस घटना में स्कूल को करीब 1.8 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को रोज की तरह स्कूल की छुट्टी के बाद ड्राइवर बच्चों को घर छोड़कर सभी बसों को गैरेज में खड़ा कर चले गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुवार देर रात घटना को दिया गया अंजाम
निदेशक के अनुसार, गुरुवार देर रात स्कूल के सुरक्षा गार्ड देवी लाल महतो गैरेज के पास बने एक कमरे में सो रहे थे। तभी उन्हें गैरेज से कुछ आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने दरवाज़ा खोलने की कोशिश की तो पाया कि दरवाजा बाहर से बंद था। इसके बाद उन्होंने खिड़की से देखा कि गैरेज में खड़ी बसों में आग लगी हुई है। इसके बाद गार्ड ने तुरंत स्कूल निदेशक को फोन कर घटना की सूचना दी।
ये भी पढ़ें: यूजीसी एक्ट 2026 के विरोध में रांची की सड़कों पर उतरे छात्र, केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
स्कूल के निदेशक ने दर्ज कराई शिकायत
निदेशक ने बताया,'मैं भी मौके पर जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मेरा दरवाज़ा भी बाहर से बंद था। इसके बाद मैंने हॉस्टल के एक छात्र को बुलाकर दरवाजा खुलवाया और फिर गार्ड के कमरे का दरवाजा खोलकर पुलिस को सूचना दी।' इस मामले में स्कूल निदेशक ने पिंड्राजोरा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।