सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Congress observes fast in protest against changes in structure of MNREGA stages dharna in front of Bapu Vatika

Jharkhand: मनरेगा के स्वरूप में बदलाव के विरोध में कांग्रेस का उपवास, रांची में बापू वाटिका के सामने दिया धरना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: राँची ब्यूरो Updated Sun, 11 Jan 2026 05:03 PM IST
विज्ञापन
सार

Ranchi News: मनरेगा के नाम और स्वरूप में बदलाव के विरोध में कांग्रेस ने रांची में उपवास और धरना दिया। नेताओं ने इसे मजदूरों के अधिकारों पर हमला बताया और पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की।

Congress observes fast in protest against changes in structure of MNREGA stages dharna in front of Bapu Vatika
धरने पर बैठे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलने और इसके स्वरूप में बदलाव के विरोध में रविवार को रांची में प्रदेश कांग्रेस के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता उपवास पर बैठे। मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका के सामने आयोजित यह कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला।

Trending Videos

 
पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर आंदोलन का संदेश
उपवास समाप्त होने के बाद मीडिया से बातचीत में केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस मनरेगा को बचाने के लिए पूरे देश में अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि यह दिन पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि का भी है और इसी अवसर पर कांग्रेस ने गरीबों और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा का संकल्प दोहराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
केंद्र सरकार पर मजदूरों के अधिकार कमजोर करने का आरोप
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार मजदूरों के अधिकारों को कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा कि मनरेगा ग्रामीण गरीबों के लिए जीवन रेखा है, लेकिन इसके स्वरूप में बदलाव कर उनकी रोजी-रोटी पर सीधा असर डाला जा रहा है। उनके अनुसार यह केवल योजना में परिवर्तन नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर प्रहार है।
 
राज्यभर में आंदोलन विस्तार की घोषणा
केशव महतो कमलेश ने कहा कि यह आंदोलन राजधानी तक सीमित नहीं रहेगा। पंचायत, वार्ड, प्रखंड और बूथ स्तर तक कांग्रेस कार्यकर्ता उपवास और जन-जागरण अभियान चलाएंगे। ग्राम प्रधानों और पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से गांव-गांव तक यह बताया जाएगा कि मनरेगा कमजोर होने से सबसे अधिक नुकसान गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों को होगा।

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: दस दिन से लापता अंश-अंशिका का सुराग न मिलने पर एचईसी क्षेत्र में बंद, कई समर्थक हिरासत में
 
मीडिया प्रभारी ने भाजपा पर साधा निशाना
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों को मिटाकर गांधी के सपनों का भारत नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा 2047 में विकसित भारत की बात करती है, जबकि उसके शासनकाल में बड़ी आबादी सीमित राशन पर निर्भर हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि मनरेगा से जुड़ा बड़ा घोटाला बाबूलाल मरांडी के शासनकाल में सामने आया था, जिसमें एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को जेल जाना पड़ा था।
 
कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि मनरेगा और मजदूरों के अधिकारों पर कथित हमलों के खिलाफ उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक केंद्र सरकार अपने फैसलों पर पुनर्विचार नहीं करती।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed