{"_id":"68baae87bdeec53cee0d7ea3","slug":"tempo-and-pickup-collide-one-dead-and-seven-injured-2025-09-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, टेंपो और पिकअप की टक्कर, एक की मौत और नौ घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, टेंपो और पिकअप की टक्कर, एक की मौत और नौ घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Fri, 05 Sep 2025 03:05 PM IST
विज्ञापन
सार
रामगढ़-चितरपुर मार्ग स्थित आरोही के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार टेंपो और पिकअप वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

रामगढ़ में टेंपो और पिकअप की भिड़ंत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रामगढ़ जिले के रामगढ़-चितरपुर मार्ग पर शुक्रवार को तेज रफ्तार ने कहर बरपाया। आरोही के पास टेंपो और पिकअप वैन के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टेंपो सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों वाहन तेज गति से आ रहे थे और आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार यात्री फंस गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
ये भी पढ़ें-रांची और खूंटी में हाथियों का कहर, ग्रामीणों में दहशत, उठाई ये बड़ी मांग
पुलिस-प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही छतरपुर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल में परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी। घायल यात्रियों की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन व्याकुल हो उठे। अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर अक्सर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी रोक लगाई जाए। वहीं प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सरकारी नियमों के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।

Trending Videos
ये भी पढ़ें-रांची और खूंटी में हाथियों का कहर, ग्रामीणों में दहशत, उठाई ये बड़ी मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस-प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही छतरपुर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल में परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी। घायल यात्रियों की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन व्याकुल हो उठे। अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर अक्सर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी रोक लगाई जाए। वहीं प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सरकारी नियमों के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।