{"_id":"686bd5ae39e02123a9076e63","slug":"violent-clash-between-two-parties-during-moharram-procession-in-palamu-two-injured-tension-in-the-area-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: पलामू में मोहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प, दो घायल, क्षेत्र में तनाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: पलामू में मोहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प, दो घायल, क्षेत्र में तनाव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Mon, 07 Jul 2025 07:42 PM IST
विज्ञापन
सार
झारखंड के पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव में मोहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों में रूट को लेकर विवाद हो गया, जो हिंसक झड़प में बदल गया। इस झड़प में प्रवीण सिंह और गौतम गोविंद सिंह घायल हो गए, जिन्हें मेदिनीनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पलामू के पाल्हे गांव में मोहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्ष भिड़े
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत पाल्हे गांव में रविवार रात मोहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच अचानक विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। इस घटना में प्रवीण सिंह और गौतम गोविंद सिंह नामक दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेदिनीनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जुलूस के रूट को लेकर पहले से ही विवाद चला आ रहा था। शुक्रवार को इसी मुद्दे पर प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पंचायत भी बुलाई गई थी। बावजूद इसके रविवार को जुलूस जब विवादित मार्ग से निकला, तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और विवाद ने उग्र रूप ले लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पलामू उपायुक्त समीरा एस, पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, एसडीएम सुलोचना मीणा, सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और आसपास के थानों से भी फोर्स मंगाई गई है।
एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि “जुलूस के दौरान कुछ विवाद हुआ था, जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं। स्थिति अब पूरी तरह से शांतिपूर्ण है और पुलिस मौके पर डटी हुई है।” प्रशासन ने दोनों पक्षों से संयम बरतने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल क्षेत्र में सतर्कता और गश्त बढ़ा दी गई है।
विज्ञापन

Trending Videos
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जुलूस के रूट को लेकर पहले से ही विवाद चला आ रहा था। शुक्रवार को इसी मुद्दे पर प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पंचायत भी बुलाई गई थी। बावजूद इसके रविवार को जुलूस जब विवादित मार्ग से निकला, तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और विवाद ने उग्र रूप ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलते ही पलामू उपायुक्त समीरा एस, पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, एसडीएम सुलोचना मीणा, सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और आसपास के थानों से भी फोर्स मंगाई गई है।
एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि “जुलूस के दौरान कुछ विवाद हुआ था, जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं। स्थिति अब पूरी तरह से शांतिपूर्ण है और पुलिस मौके पर डटी हुई है।” प्रशासन ने दोनों पक्षों से संयम बरतने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल क्षेत्र में सतर्कता और गश्त बढ़ा दी गई है।