12वीं पास युवाओं के पास सुनहरा मौका, सिर्फ 3 महीने में हासिल करें लाखों का पैकेज
HDFC, ICICI Life, Bliss Marcom, Reliance trends व Hamley's जैसी कंपनियों में कॅरिअर बनाने का मौका, अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें...

विस्तार

आज हर युवा जिसके पास मोबाइल है प्रतिदिन 4 घंटे से अधिक स्क्रीन पर बिता रहा है। इसी वजह से हर कंपनी, हर ब्रांड अपना प्रचार सोशल मीडिया के जरिये कर रहे हैं जहां करोड़ों यूजर हैं। यही कारण है कि 2018 से देश दुनिया में डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर तकरीबन 30% प्रति वर्ष ग्रोथ कर रहा है। साथ ही गोल्डमैन सैच की एक रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर 160 बिलियन यूएस डॉलर का बन जाएगा। जिसमें 6 करोड़ से ज्यादा नौकरियों के अवसर युवाओं को मिलेंगे।
ऐसे में जिन युवाओं को डिजिटल स्किल आती होगी उन्हें डिजिटल सेक्टर में हाथो हाथ लिया जाएगा। डिजिटल सेक्टर में करोड़ों जॉब अवसरों को देखते हुए और प्रतिवर्ष 12वीं पास कर रहे लाखों युवाओं को एक बेहतर कॅरिअर विकल्प देने के लिए SAFALTA ने Professional Certification In Digital Marketing Programme और Advanced Certification In Graphic Design Programme तैयार किये हैं।
जो कम पैसे और कम समय में युवाओं को बड़ी कमाई करने के योग्य बनाते हैं। अगर आप भी 12वीं पास हैं और कॅरिअर को लेकर परेशान हैं तो अभी दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्टर करें और सफलता की 150 से अधिक प्लेसमेंट पार्टनर कंपनियों में शानदार पैकेज वाली नौकरी की ओर एक कदम बढ़ाएं।
12वीं पास इन युवाओं को मिली पहली नौकरी
- रामपुर के Durvesh को सफलता के डिजिटिल मार्केटिंग कोर्स से ब्लिस मारकॉम में पहली नौकरी मिल गई।
- हापुड़ की Kunika Tyagi को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से क्यूरियो ग्रुप में पहली नौकरी हासिल हो गई।
युवा इसलिए सीखें डिजिटल मार्केटिंग
भारी डिमांड | 2026 तक 6 करोड़ से अधिक Jobs |
हाई पेइंग जॉब्स | 15 से 80 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी वाली नौकरियां |
फास्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री | लगातार ग्रो हो रही है 60 हजार करोड़ की डिजिटल इंडस्ट्री |
बेटर जॉब सिक्यूरिटी | आने वाले दशक में जॉब को कोई खतरा नहीं |
मल्टीपल जॉब ऑप्शन | सोशल मीडिया, ई मेल, फेसबुक एड, गूगल एड, कंटेंट मार्केटिंग और एसईओ समेत दर्जनों कॅरिअर विकल्प |
जॉब के लिए ग्रेजुएशन डिग्री जरूरी नहीं | 12वीं पास युवा भी हासिल कर रहे नौकरी |
वर्क फ्रॉम होम का मिलता है विकल्प | पारिवारिक कारणों की वजह से बाहर निकलकर जॉब न कर पाने वाले युवाओं के लिए फायदेमंद
|
देश के 10 करोड़ युवाओं को डिजिटली स्किल्ड कर जॉब रेडी बनाने के लक्ष्य पर सफलता 5 सालों से काम कर रहा है। लक्ष्य के अंतर्गत 20 हजार से अधिक युवाओं को डिजिटली स्किल्ड किया गया है। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने बड़ी कंपनियों में लाखों के पैकेज पर जॉब हासिल की है। अब बारी आपकी है।
-हिमांशु गौतम, CEO व Co-Founder SAFALTA.Com
डिजिटल की दुनिया है आज के समय में क्रिकेट मैचेज भी डिजिटली प्रमोट होते हैं। इसीलिए डिजिटल मार्केटिंग सीखो SAFALTA पर और कॅरिअर में सफलता पाओ। क्योंकि अब सफलता दिलाएगी आपको आपकी पहली नौकरी।
-वीरेंद्र सहवाग, गुडविल एम्बेस्डर Safalta.com
प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की खासियत
- 100% प्लेसमेंट अपॉरचुनिटी
- 2 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग
- 150 घंटे की लाइव व रिकॉर्डेड क्लासेज
- 40+ लर्निंग टूल्स
- 25+ लाइव प्रोजेक्ट्स एवं केस स्टडीज
- 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
- फेसबुक एड, गूगल एड, यूट्यूब मार्केटिंग
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास
- ई-बुक्स, प्रोग्राम नोट्स और मॉक टेस्ट
- गूगल सर्टिफाइड मेंटर्स द्वारा पढ़ाई
- जॉब इंटरव्यू प्रिपरेशन्स
ग्राफिक डिजाइन में बनाएं कॅरिअर
ऑनलाइन मार्केटिंग और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रयोग के कारण ग्राफिक डिजाइन सेक्टर लगातार ग्रो कर रहा है। किसी भी तरह का मार्केटिंग, ब्रांडिंग, सोशल मीडिया मटीरियल तैयार करना हो तो आज हर कंपनी को ग्राफिक्स डिजाइनर की जरूरत पड़ती है। डिजाइन में रुचि रखने वाले युवा ग्राफिक डिजाइन स्किल सीखकर 20 से 70 हजार रुपये प्रतिमाह आसानी से कमा सकते हैं। तो दिये गए लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर करें और डिजाइन की डिमांडिंग इंडस्ट्री में अपना शानदार कॅरिअर बनाने की ओर एक कदम बढ़ाएं।
अमर उजाला पाठकों के लिए खास ऑफर
प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम और एडवांस सर्टिफिकेशन इन ग्राफिक डिजाइन प्रोग्राम के नये बैच 13 मई 2024 से शुरू किये जाएंगे। सफलता आज दाखिला लेने जा रहे युवाओं को कोर्स फीस में 4000 रुपये की छूट प्रदान करेगा। साथ ही 9 मई को दाखिला लेने वाले युवाओं को कोर्स फीस में 3000 रुपये की छूट दी जाएगी। इसके बाद दोनों स्किल प्रोग्राम्स की फीस में बढ़ोतरी कर दी जाएगी।
- एडमिशन में सहायता के लिए अमर उजाला पाठक 08882765825 पर कॉल और 09310405008 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।
- रायबरेली 9415171179
- हल्द्वानी 7895701331
- वाराणसी 7905375651
- पंजाब 9814817104
- हिमाचल प्रदेश 9317000345
- गाजियाबाद-हापुड़ 9319223347