CSPGC Jobs: छत्तीसगढ़ में अप्रेंटिस की ढेरों नौकरियां, डिप्लोमा-डिग्री वाले कर सकते हैं आवेदन; जानें स्टाइपेंड
CSPGCL Apprentice Recruitment 2026: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नौकरी का अच्छा मौका है। CSPGCL ने अप्रेंटिस पदों पर बड़ी संख्या में भर्तियां निकाली हैं। आईटीआई, डिप्लोमा और डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके लिए तय मासिक स्टाइपेंड भी निर्धारित किया गया है।
विस्तार
CSPGCL Apprentice Vacancy 2026: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) ने अप्रेंटिस भर्ती 2026 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के जरिए कुल 245 अप्रेंटिस पदों पर चयन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के स्थायी निवासी इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी 2026 तक अपना आवेदन डाक के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से जमा कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों का NAPS या NATS पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।
आवेदन के लिए जरूरी शर्तें
उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड या विषय में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई, डिप्लोमा या डिग्री होना जरूरी है। स्नातक और डिप्लोमा अभ्यर्थी, जिन्होंने 30 अप्रैल 2026 तक अपनी डिग्री या डिप्लोमा 5 साल से अधिक पहले पूरा कर लिया है, वे आवेदन नहीं कर सकते। साथ ही, आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास NAPS या NATS पोर्टल से प्राप्त वैध 16 अंकों का पंजीकरण नंबर होना अनिवार्य है।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। इसके अलावा, जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही अप्रेंटिसशिप पूरी कर ली है या जिनके पास एक वर्ष से अधिक का कार्य अनुभव है, वे इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।
कैसे होगा चयन?
अप्रेंटिस पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों की योग्यता सूची संबंधित शैक्षणिक परीक्षा (आईटीआई/डिप्लोमा/डिग्री) में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जा सकता है। अंतिम चयन में शैक्षणिक अंकों के साथ साक्षात्कार में मिले अंकों को भी शामिल किया जा सकता है। चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी और उन्हें ईमेल के जरिए सूचना दी जाएगी।
इतना मिलेगा स्टाइपेंड
चयनित अप्रेंटिस उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार मासिक वजीफा दिया जाएगा। आईटीआई प्रशिक्षुओं को 9,600 रुपये प्रति माह, डिप्लोमा प्रशिक्षुओं को 10,900 रुपये प्रति माह और स्नातक प्रशिक्षुओं को 12,300 रुपये प्रति माह वजीफा मिलेगा।