सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   AIIMS Invites Applications for 63 Faculty Posts, Salary up to ₹2.08 Lakh per Month

AIIMS Recruitment 2025: एम्स में संकाय पदों पर भर्ती, वेतन 2.08 लाख तक; 50 साल आयु वाले भी कर सकते हैं आवेदन

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Fri, 24 Oct 2025 05:04 PM IST
विज्ञापन
सार

AIIMS Recruitment 2025: एम्स ने फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली है। असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर पदों पर आवेदन 50 वर्ष तक के उम्मीदवार कर सकते हैं। चयन स्क्रीनिंग और इंटरव्यू से होगा। भर्ती से जुड़ा विस्तृत विवरण नीचे पढ़ सकते हैं...
 

AIIMS Invites Applications for 63 Faculty Posts, Salary up to ₹2.08 Lakh per Month
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

AIIMS Faculty Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने विभिन्न विभागों में फैकल्टी पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 63 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिनमें असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार 14 नवंबर, 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

Trending Videos


भर्ती एससी, एसटी, ओबीसी, अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों में की जाएगी। ये पद एनेस्थीसियोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, न्यूरोसर्जरी, न्यूक्लियर मेडिसिन, पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी जैसे विभागों में निकाले गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

वेतन संरचना

  • असिस्टेंट प्रोफेसर: लेवल-12, वेतन 1,01,500 रुपये से 1,67,400 रुपये प्रति माह।
  • एसोसिएट प्रोफेसर (कॉलेज ऑफ नर्सिंग): एंट्री लेवल पे मैट्रिक्स-11, 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये प्रति माह।

पात्रता मानदंड

पदों के अनुसार योग्यता अलग-अलग तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए एम्स की आधिकारिक अधिसूचना (official notification) देखें। उम्मीदवार की अधिकतम आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

  • पहला चरण: उम्मीदवारों की उम्र, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर प्रारंभिक शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी।
  • दूसरा चरण: यदि किसी पद के लिए मान्य आवेदन दस से अधिक हैं, तो उम्मीदवारों की ऑब्जेक्टिव स्क्रीनिंग की जाएगी।

उम्मीदवारों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन के साथ अपलोड करने होंगे। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू एम्स की स्टैंडिंग सेलेक्शन कमेटी द्वारा लिया जाएगा।

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 3000 रुपये का भुगतान करना होगा। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 2400 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को भी आवेदन शुल्क के रूप में 2400 रुपये का भुगतान करना होगा, जोकि साक्षात्कार में उपस्थित होने के बाद वापस कर दिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed