{"_id":"68fb8764fdea33869904c703","slug":"the-drivers-presence-of-mind-saved-the-lives-of-the-children-father-and-mother-riding-the-bike-harda-news-c-1-1-noi1435-3550761-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Harda News: तेज रफ्तार बाइक को बचाने नदी में उतारा ट्रक, ड्राइवर की सूझबूझ से बची पिता-पुत्र की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Harda News: तेज रफ्तार बाइक को बचाने नदी में उतारा ट्रक, ड्राइवर की सूझबूझ से बची पिता-पुत्र की जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदा
Published by: हरदा ब्यूरो
Updated Fri, 24 Oct 2025 08:00 PM IST
सार
सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक पर सवार पिता और बेटे को बचाने के लिए ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को पुल से नीचे उतार दिया। हालांकि गनीमत रही कि इस घटनाक्रम में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
विज्ञापन
पुल पर आधा लटका ट्रक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के ग्राम बालागांव बुंदड़ा के पास मटकुल नदी पर बने पुल पर एक ट्रक सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक को बचाने के लिए पुल से नीचे उतर गया, लेकिन ट्रक ड्राइवर की सूझबूझ ने एक बाइक सवार पिता और बच्चे की जान बचा ली।
मिली जानकारी के अनुसार मगरधा की ओर से आ रही बाइक तेज रफ्तार में पुल पार कर रही थी। पुल पर ढलान होने के कारण बाइक की गति और बढ़ गई। इसी बीच सामने से आ रहे ट्रक द्वारा लगातार हॉर्न बजाने के बावजूद बाइक चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा।
ऐसे में ट्रक ड्राइवर ने अपनी समझदारी और सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक को पुल के नीचे उतार दिया, जिससे ट्रक पुल पर आधा लटक गया। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई और इस कार्रवाई से बाइक पर सवार पिता और बच्चे की जान बच गई।
स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने बताया कि पुल पर रेलिंग नहीं होने के कारण अक्सर ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं। बरसात के समय पुल पर लगी रेलिंग भी क्षतिग्रस्त होकर नदी में गिर गई थी, जिससे दुर्घटना की संभावना और बढ़ गई। ग्रामीणों ने गंभीर हादसे को टालने के लिए ट्रक ड्राइवर की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार मगरधा की ओर से आ रही बाइक तेज रफ्तार में पुल पार कर रही थी। पुल पर ढलान होने के कारण बाइक की गति और बढ़ गई। इसी बीच सामने से आ रहे ट्रक द्वारा लगातार हॉर्न बजाने के बावजूद बाइक चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में ट्रक ड्राइवर ने अपनी समझदारी और सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक को पुल के नीचे उतार दिया, जिससे ट्रक पुल पर आधा लटक गया। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई और इस कार्रवाई से बाइक पर सवार पिता और बच्चे की जान बच गई।
स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने बताया कि पुल पर रेलिंग नहीं होने के कारण अक्सर ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं। बरसात के समय पुल पर लगी रेलिंग भी क्षतिग्रस्त होकर नदी में गिर गई थी, जिससे दुर्घटना की संभावना और बढ़ गई। ग्रामीणों ने गंभीर हादसे को टालने के लिए ट्रक ड्राइवर की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

कमेंट
कमेंट X