{"_id":"68f9ff567b0bbfa28b030600","slug":"uppsc-apo-2025-recruitment-mistake-in-your-application-correct-it-before-25-october-2025-10-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UPPSC APO 2025: यूपीपीएससी एपीओ आवेदन पत्र में रह गई है गलती? इस तारीख से पहले कर लें सुधार, अंतिम तिथि नजदीक","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
UPPSC APO 2025: यूपीपीएससी एपीओ आवेदन पत्र में रह गई है गलती? इस तारीख से पहले कर लें सुधार, अंतिम तिथि नजदीक
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Thu, 23 Oct 2025 04:09 PM IST
विज्ञापन
सार
UPPSC APO Correction Window 2025: यूपीपीएससी अभियोजन अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन सुधार की विंडो कल बंद हो रही है। यदि आपने भी कोई गलती की है, तो उसे निर्धारित तारीख से पहले सुधार लें। अंतिम तिथि नजदीक है, इसलिए देर न करें।
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
UPPSC APO Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) जल्द ही सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन सुधार विंडो बंद कर देगा, जिन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र में कोई गलती रह गई है, वे आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।
Trending Videos
यह भर्ती एपीओ 2025 अधिसूचना के तहत 182 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है।
परीक्षा पैटर्न में बदलाव
इस बार यूपीपीएससी एपीओ भर्ती 2025 में परीक्षा पैटर्न में बड़े बदलाव किए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा में भाग-1 (सामान्य ज्ञान) 50 अंकों का ही रहेगा, लेकिन भाग-2 (विधि) में अब नए विषय शामिल किए गए हैं।- भारतीय न्याय संहिता - 30 अंक
- भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता - 25 अंक
- भारतीय साक्ष्य अधिनियम - 20 अंक
- उत्तर प्रदेश पुलिस अधिनियम और नियमावली - 15 अंक
- भारतीय संविधान - 10 अंक
- सामान्य हिन्दी - 100 अंक
- सामान्य अंग्रेजी - 50 अंक
- सामान्य ज्ञान - 50 अंक
- क्रिमिनल लॉ एंड प्रोसीजर - 100 अंक
- साक्ष्य अधिनियम - 100 अंक
- अन्य अधिनियम - 100 अंक
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दिन शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर 2025 से शुरू हुई थी और उम्मीदवार 16 अक्तूबर 2025 तक आवेदन कर सकते थे। परीक्षा शुल्क जमा करने और आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि भी यही थी। वहीं, आवेदन में सुधार और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 24 अक्तूबर 2025 तय है।
ऐसे करें आवेदन पत्र में सुधार
- यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन करें।
- अब‘ Application Correction/Edit’ लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी गलत जानकारी सुधारें (नाम, संपर्क, शैक्षणिक विवरण आदि)।
- सुधार करने के बाद Submit/Save करें और प्रिंटआउट निकालें।
- अंत में उसकी एक कॉपी ले लें।