सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   UPPSC APO 2025 Recruitment: Mistake in Your Application? Correct It Before 25 October

UPPSC APO 2025: यूपीपीएससी एपीओ आवेदन पत्र में रह गई है गलती? इस तारीख से पहले कर लें सुधार, अंतिम तिथि नजदीक

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Thu, 23 Oct 2025 04:09 PM IST
विज्ञापन
सार

UPPSC APO Correction Window 2025: यूपीपीएससी अभियोजन अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन सुधार की विंडो कल बंद हो रही है। यदि आपने भी कोई गलती की है, तो उसे निर्धारित तारीख से पहले सुधार लें। अंतिम तिथि नजदीक है, इसलिए देर न करें।

UPPSC APO 2025  Recruitment: Mistake in Your Application? Correct It Before 25 October
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UPPSC APO Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) जल्द ही सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन सुधार विंडो बंद कर देगा, जिन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र में कोई गलती रह गई है, वे आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। 

Trending Videos


यह भर्ती एपीओ 2025 अधिसूचना के तहत 182 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है।

परीक्षा पैटर्न में बदलाव

इस बार यूपीपीएससी एपीओ भर्ती 2025 में परीक्षा पैटर्न में बड़े बदलाव किए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा में भाग-1 (सामान्य ज्ञान) 50 अंकों का ही रहेगा, लेकिन भाग-2 (विधि) में अब नए विषय शामिल किए गए हैं।  
  • भारतीय न्याय संहिता - 30 अंक
  • भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता - 25 अंक
  • भारतीय साक्ष्य अधिनियम - 20 अंक
  • उत्तर प्रदेश पुलिस अधिनियम और नियमावली - 15 अंक
  • भारतीय संविधान - 10 अंक
मुख्य परीक्षा का स्वरूप भी बदल गया है। पहले यह 400 अंकों की थी, अब इसे 500 अंकों का कर दिया गया है और अंग्रेजी (50 अंक) को भी अनिवार्य किया गया है। संशोधित मुख्य परीक्षा में अंक इस प्रकार होंगे:
  • सामान्य हिन्दी - 100 अंक
  • सामान्य अंग्रेजी - 50 अंक
  • सामान्य ज्ञान - 50 अंक
  • क्रिमिनल लॉ एंड प्रोसीजर - 100 अंक
  • साक्ष्य अधिनियम - 100 अंक
  • अन्य अधिनियम - 100 अंक
विज्ञापन
विज्ञापन

इस दिन शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर 2025 से शुरू हुई थी और उम्मीदवार 16 अक्तूबर 2025 तक आवेदन कर सकते थे। परीक्षा शुल्क जमा करने और आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि भी यही थी। वहीं, आवेदन में सुधार और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 24 अक्तूबर 2025 तय है।

ऐसे करें आवेदन पत्र में सुधार

  • यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन करें।
  • अब‘ Application Correction/Edit’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी गलत जानकारी सुधारें (नाम, संपर्क, शैक्षणिक विवरण आदि)।
  • सुधार करने के बाद Submit/Save करें और प्रिंटआउट निकालें।
  • अंत में उसकी एक कॉपी ले लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed