सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   RRB Releases RPF Constable 2025 PET, PMT Admit Cards; Exams from November 13 to December 6

RRB RPF Admit Card: आरपीएफ कांस्टेबल के फिजिकल टेस्ट का प्रवेश पत्र जारी, 13 नवंबर से होगी परीक्षण की शुरुआत

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Thu, 23 Oct 2025 05:56 PM IST
विज्ञापन
सार

RRB RPF Physical Admit Card: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरपीएफ कांस्टेबल के PET और PMT के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। परीक्षण 13 नवंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। एडमिट कार्ड आरआरबी की क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइटों से डाउनलोड करें।
 

RRB Releases RPF Constable 2025 PET, PMT Admit Cards; Exams from November 13 to December 6
Admit Card - फोटो : Adobe Stock (अमर उजाला ग्राफिक्स)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

RRB RPF PET/PMT Admit Card 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल 2025 भर्ती के शारीरिक क्षमता परीक्षण (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PMT) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। पंजीकृत और योग्य उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके संबंधित क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Trending Videos


इन कॉल लेटर्स में परीक्षा की तारीख, समय और स्थान की जानकारी दी गई है। उम्मीदवारों को निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल 2025 परीक्षा 13 नवंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। सीबीटी परीक्षा का परिणाम 19 जून को जारी हुआ था, जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा (CBT) पास की थी वे अब चयन प्रक्रिया के अगले चरणों PET, PMT और दस्तावेज सत्यापन (DV) में शामिल हो सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


PET और PMT पास करने वाले उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन उसी दिन किया जाएगा। उम्मीदवारों को सभी मूल दस्तावेजों के साथ उनकी दो स्वयं-सत्यापित प्रतियां लेकर आना होगा।

RRB क्षेत्रीय वेबसाइटों के पते इस प्रकार हैं:

  • अहमदाबाद – www.rrbahmedabad.gov.in
  • अजमेर – www.rrbajmer.gov.in
  • बेंगलुरु – www.rrbbnc.gov.in
  • भोपाल – www.rrbbhopal.gov.in
  • भुवनेश्वर – www.rrbbbs.gov.in
  • बिलासपुर – www.rrbbilaspur.gov.in
  • चंडीगढ़ – www.rrbcdg.gov.in
  • चेन्नई – www.rrbchennai.gov.in
  • गुवाहाटी – www.rrbguwahati.gov.in
  • जम्मू–श्रीनगर – www.rrbjammu.nic.in
  • कोलकाता – www.rrbkolkata.gov.in
  • मालदा – www.rrbmalda.gov.in
  • मुंबई – www.rrbmumbai.gov.in
  • मुज़फ्फरपुर – www.rrbmuzaffarpur.gov.in
  • पटना – www.rrbpatna.gov.in
  • प्रयागराज – www.rrbald.gov.in
  • रांची – www.rrbranchi.gov.in
  • सिकंदराबाद – www.rrbsecunderabad.gov.in
  • सिलीगुड़ी – www.rrbsiliguri.gov.in
  • तिरुवनंतपुरम – www.rrbthiruvananthapuram.gov.in
  • गोरखपुर – www.rrbgkp.gov.in

RPF Constable PET 2025: आरपीएफ कांस्टेबल फिजिकल के लिए आवश्यकताएं

पीईटी में उम्मीदवारों की दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद जैसी शारीरिक क्षमताओं का मूल्यांकन किया जाता है। पुरुषों के लिए 1600 मीटर दौड़ 5 मिनट 45 सेकंड में पूरी करनी होती है, जबकि महिलाओं के लिए 800 मीटर दौड़ 3 मिनट 40 सेकंड में। पुरुषों को 14 फीट लंबी कूद और 4 फीट ऊंची कूद, जबकि महिलाओं को 9 फीट लंबी और 3 फीट ऊंची कूद करनी होगी। पूर्व सैनिकों को पीईटी से छूट है, लेकिन उन्हें पीएमटी में भाग लेना अनिवार्य है।

 

वर्ग दौड़ लंबी कूद ऊंची कूद विशेष छूट
पुरुष उम्मीदवार 1600 मीटर – 5 मिनट 45 सेकंड में 14 फीट 4 फीट पूर्व सैनिकों को PET से छूट (लेकिन PMT में भाग अनिवार्य)
महिला उम्मीदवार 800 मीटर – 3 मिनट 40 सेकंड में 9 फीट 3 फीट पूर्व सैनिकों को PET से छूट (लेकिन PMT में भाग अनिवार्य)

 

RPF Constable PMT 2025: शारीरिक मानक परीक्षण के लिए आवश्यकताएं

शारीरिक मानक परीक्षण में पुरुष और महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई और पुरुषों की छाती का माप लिया जाएगा। सामान्य वर्ग के लिए ऊंचाई पुरुषों की 165 सेमी और महिलाओं की 157 सेमी निर्धारित है, जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए यह क्रमशः 160 सेमी और 152 सेमी है।

 

वर्ग पुरुष - ऊंचाई महिला - ऊंचाई पुरुष – छाती (बिना फैलाए/फैलाकर)
UR / EWS / OBC 165 सेमी 157 सेमी 80 सेमी / 85 सेमी
SC / ST 160 सेमी 152 सेमी 76.2 सेमी / 81.2 सेमी
गढ़वाली, गोरखा, मराठा, डोगरा, कुमाऊंनी आदि 163 सेमी 155 सेमी 80 सेमी / 85 सेमी

 

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed