BEL Jobs 2025: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में नॉन एग्जीक्यूटिव की भर्ती, 162 पदों पर होगा चयन; जानें योग्यता
BEL Non Executive Recruitment 2025: रक्षा मंत्रालय के अधीन भारत सरकार के उद्यम, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इंजीनियरिंग सहायक प्रशिक्षु और तकनीशियन 'सी' के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी नीचे दी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

विस्तार
BEL Non Executive Recruitment 2025 Notification: भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करने वाला भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने इंजीनियरिंग सहायक प्रशिक्षु और तकनीशियन 'सी' के कुल 162 रिक्त पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया अब शुरू हो गई है और अंतिम तिथि 4 नवंबर 2025 है।

इस भर्ती के तहत कुल 162 पदों को भरा जाएगा, जिसमें इंजीनियरिंग सहायक प्रशिक्षु (ईएटी) के लिए 80 पद और तकनीशियन 'सी' के लिए 82 पद निर्धारित है।
कौन कर सकता है आवेदन?
इंजीनियरिंग सहायक प्रशिक्षु पद के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा होना आवश्यक है, जबकि तकनीशियन 'सी' पद के लिए उम्मीदवार के पास एसएसएलसी के बाद आईटीआई के साथ 1 वर्ष की अप्रेंटिसशिप या एसएसएलसी के बाद संबंधित ट्रेड में 3 वर्ष का एनएसी होना अनिवार्य है। न्यूनतम अंक सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 60% और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए 50% निर्धारित किए गए हैं।
दोनों पदों के लिए सामान्य उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 28 वर्ष है। आरक्षित वर्गों के लिए छूट के अनुसार, ओबीसी (एनसीएल) के उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के लिए 5 वर्ष और दिव्यांगजन (PWD) के लिए 10 वर्ष की आयु में छूट लागू है।
चयन प्रक्रिया
बीईएल भर्ती 2025 के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से किया जाएगा, जो कुल 150 अंकों की होगी। इस परीक्षा में दो भाग होंगे। सामान्य योग्यता (General Aptitude) के 50 अंक और तकनीकी योग्यता (Technical Aptitude) के 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ (Objective Type) होगा, जिसमें उम्मीदवारों की तकनीकी जानकारी के साथ-साथ तर्क शक्ति, गणितीय क्षमता और सामान्य ज्ञान का मूल्यांकन किया जाएगा।
न्यूनतम योग्यता अंक
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए प्रत्येक भाग में कम से कम 35% अंक और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए प्रत्येक भाग में न्यूनतम 30% अंक आवश्यक हैं। परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी, और चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
जानें आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क साथ ही उस पर 18% जीएसटी मिलाकर कुल 590 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांग (PwBD)और भूतपूर्व सैनिक (Ex-Servicemen)वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।